Hindi

बिग बॉस OTT सीजन 2 के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट! कच्चा बादाम गर्ल भी दिखेगी

Hindi

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)

'कच्चा बादाम' पर डांस मूव्स दिखाकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के शो 'लॉकअप इंडिया' में नजर आ चुकी हैं। अब वे 'बिग बॉस OTT' में दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पूनम पांडे (Poonam Pandey)

पूनम पूनम पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने 'नशा' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे कंटेस्टेंट के तौर पर कंगना रनौत के शो 'लॉकअप इंडिया' में दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पूजा गौर (Pooja Gor)

पूजा गौर छोटे पर्दे की पॉपुलर अदाकारा हैं। उन्होंने 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा' जैसे फिक्शन और 'खतरों के खिलाड़ी 5' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुनिधी चौहान (Sunidee Chauhan)

सुनिधी चौहान टीवी और वेब प्लेटफॉर्म की एक्ट्रेस हैं। उन्हें एमएक्स प्लेयर के 'लवपंती' जैसे शोज में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

संभावना सेठ (Sambhavna Seth)

बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और डांसर संभावना सेठ 'दीवाना मैं दीवाना' और 'पागलपन' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। वे 'बिग बॉस 8' में बतौर कंटेस्टेंट दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

महेश पुजारी (Mahesh Poojary)

महेश पुराजी क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जो टीवी शोज, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने कई बड़े टीवी एक्टर्स के साथ काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आवेज़ दरबार (Awez Darbar)

आवेज़ दरबार पेशे से डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वे मुंबई में रहते हैं। उन्हें टिकटॉक वीडियो बनाने के बाद फेम मिला था।

Image credits: Instagram
Hindi

फैसल शेख (Faisal Shaikh)

फैसल शेख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 12' और 'झलक दिखला जा 10' जैसे रियलिटी शोज में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal)

अनुराग डोभाल पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लोग उन्हें बाबू भैया के नाम से जानते हैं। उनकी पहचान UK07 राइडर के रूप में भी जाने जाते हैं।

Image credits: Instagram

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने सबसे बोल्ड-हॉटी लुक से बढ़ाई धड़कने

देखते ही देखते गुम हुईं TV की 10 हीरोइनें, 3 के लौटने का अभी भी इंतजार

इम्प्रेसिव है जेनिफर विंगेट की कातिलाना अदाएं, घायल करते हैं 10 Looks

7 TV स्टार्स : किसी ने 15 तो किसी ने 17 की उम्र में खरीद लिया अपना घर