इम्प्रेसिव है जेनिफर विंगेट की कातिलाना अदाएं, घायल करते हैं 10 Looks
Hindi

इम्प्रेसिव है जेनिफर विंगेट की कातिलाना अदाएं, घायल करते हैं 10 Looks

38 साल की हुईं जेनिफर विंगेट
Hindi

38 साल की हुईं जेनिफर विंगेट

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक जेनिफर विंगेट 38 साल की हो गई हैं। जेनिफर का जन्म मुंबई में हुआ था।

Image credits: jennifer winget instagram
बिंदास जिंदगी जीतीं हैं जेनिफर विंगेट
Hindi

बिंदास जिंदगी जीतीं हैं जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट को छोटे पर्दे पर कई रोल्स अदा करते देखा जा चुका है। वहीं, रियल लाइफ की बात करें तो उन्हें जिंदगी जीना पसंद करतीं हैं।

Image credits: jennifer winget instagram
रियल लाइफ में बोल्ड है जेनिफर विंगेट
Hindi

रियल लाइफ में बोल्ड है जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने कई टीवी सीरियलों में सीधी सादी लड़की का रोल प्ले किया है। वहीं, असल जिंगदी में वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

Image credits: jennifer winget instagram
Hindi

जेनिफर विंगेट ने कराए हैं कई बोल्ड फोटोशूट

जेनिफर विंगेट ने अपनी लाइफ में कई बोल्ड फोटोशूट्स करवाएं हैं। इस शूट्स की फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती हैं।

Image credits: jennifer winget instagram
Hindi

जेनिफर विंगेट की कातिलाना अदाएं

जेनिफर विंगेट के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई कातिलाना अदाओं वाली फोटोज देखने को मिलती हैं। उनकी कई फोटोज काफी सेक्सी हैं।

Image credits: jennifer winget instagram
Hindi

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की जेनिफर विंगेट ने शुरुआत

जेनिफर विंगेट ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। वह पहली बार आमिर खान की फिल्म अकेले हम अकेले तुम में नजर आईं थीं।

Image credits: jennifer winget instagram
Hindi

फिल्मों से ज्यादा टीवी पर फेमस हुईं जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने भले ही अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन वह पॉपलुर वह टीवी सीरियलों में काम कर हुईं।

Image credits: jennifer winget instagram
Hindi

इन टीवी सीरियलों में किया जेनिफर विंगेट ने काम

जेनिफर विंगेट कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कुसुम, कोई दिल में है, क्या होगा निम्मो का, शाका लाका बूम बूम जैसे सीरियलों में नजर आ चुकी है।

Image credits: jennifer winget instagram
Hindi

2012 में की थी जेनिफर विंगेट ने शादी

जेनिफर विंगेट ने 2012 में करन सिंह ग्रोवर से शादी की थी। हालांकि, दो साल के अंदर की उनका तलाक हो गया। फिर उन्होंने दोबारा शादा नहीं की।

Image credits: jennifer winget instagram

7 TV स्टार्स : किसी ने 15 तो किसी ने 17 की उम्र में खरीद लिया अपना घर

'तारक...' की 2 एक्ट्रेस समेत इन 7 TV सेलेब्स का हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट

दौलत-शोहरत-रुतबा सबकुछ मिला, फिर भी इस बात का आज भी है जेठालाल को मलाल

42 की उम्र में बेटी से ज्यादा खूबसूरत श्वेता तिवारी, सबूत हैं ये 8 PIC