Hindi

दौलत-शोहरत-रुतबा सबकुछ मिला, फिर भी इस बात का आज भी है जेठालाल को मलाल

Hindi

55 साल के हुए जेठालाल

टीवी शो तारक मेहता का उल्ट चश्मा में जेठालाल का रोल प्ले कर रहे दिलीप जोशी 55 साल के हो गए हैं।

Image credits: dilip joshi instagram
Hindi

जेठालाल को है एक बात का अफसोस

जेठलाल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। उन्होंने अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी। पढ़ाई पूरी नहीं करने का आज भी उन्हें अफसोस है।

Image credits: dilip joshi instagram
Hindi

एक्टिंग पर फोकस किया- दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक्टिंग का बहुत ज्यादा चस्का था और इस वजह से उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा एक्टिंग फोकस किया।

Image credits: dilip joshi instagram
Hindi

12 साल की उम्र में शुरू की थी दिलीप जोशी ने एक्टिंग

आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने महज 12 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। शुरुआत में वह नाटकों में काम करते थे।

Image credits: dilip joshi instagram
Hindi

ऐसा था दिलीप जोशी का फर्स्ट रोल

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप जोशी को पहला रोल एक नाटक में स्टैच्यू का मिला था। वह 8 मिनट तक सिर्फ स्टैच्यू बनकर खड़े रहे थे।

Image credits: dilip joshi instagram
Hindi

दिलीप जोशी ने किए फिल्मों में साइड रोल

थिएटर करने के दौरान दिलीप जोशी को फिल्मों के ऑफर्स भी मिलना शुरू हो गए थे। हालांकि, सिल्वर स्क्रीन पर वह हमेशा साइड रोल में ही नजर आए।

Image credits: dilip joshi instagram
Hindi

50 रुपए के लिए काम करने वाले दिलीप जोशी के पास करोड़ों

दिलीप जोशी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब वह 50 रुपए के लिए काम करते थे। आज वह करीब 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

Image credits: dilip joshi instagram
Hindi

दयाबेन के साथ जमी जोड़ी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी यानी जेठालाल की जोड़ी दयाबेन यानी दिशा वकानी के साथ खूब जमीं। हालांकि, दिशा सालों से शो में नजर आ रहीं हैं।

Image credits: dilip joshi instagram

42 की उम्र में बेटी से ज्यादा खूबसूरत श्वेता तिवारी, सबूत हैं ये 8 PIC

कैसे गई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की जान, दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी

कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक

कौन थी बिंदास लाइफ जीने वाली Vaibhavi Upadhyay, जिसकी हुई दर्दनाक मौत