Hindi

कैसे गई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की जान, दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी

Hindi

एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत पर खुलासा

'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत के बारे में जो डिटेल सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

कैसे हुआ वैभवी उपाध्याय की कार का एक्सीडेंट?

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना 22 मई की है। वैभवी के मंगेतर सुरेश गांधी कार चला रहे थे। उन्होंने सामने से आ रहे ट्रक को साइड दी, जिसने निकलते वक्त कार को टक्कर मार दी।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

कार से उछल कर खाई में जा गिरीं वैभवी उपाध्याय

बताया जा रहा है कि ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि वैभवी कार से उछलकर खाई में जा गिरीं, जो उनकी ओर ही थी। इतना ही नहीं, ट्रक की टक्कर से कार भी पलट गई थी।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

कार्डियक अरेस्ट ने ली वैभवी उपाध्याय की जान

रिपोर्ट्स की मानें तो खाई में गिरने की वजह से वैभवी के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। इसके अलावा उन्हें मौके पर कार्डियक अरेस्ट भी आया, जिसने उनकी जान ले ली।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

वैभवी उपाध्याय ने नहीं पहना था सीट बेल्ट

बताया जा रहा है कि वैभवी उपाध्याय ने कार में सीट बेल्ट नहीं पहना था। उनके खाई में गिरने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो उन्हें वहां से बाहर लेकर आई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

वैभवी उपाध्याय के मंगेतर को भी आईं चोटें

दुर्घटना में वैभवी उपाध्याय के मंगेतर की जान बच गई, लेकिन उनके हाथों में चोटें आई हैं। सीट बेल्ट पहने होने की वजह से वे इस भयानक हादसे का शिकार होने से बच गए।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

कुछ सप्ताह पहले ही हुआ था वैभवी का रोका

वैभवी और सुरेश का रोका कुछ सप्ताह पहले ही हुआ था। एक्ट्रेस अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर मंगेतर संग 15 दिन के हिमाचल प्रदेश के टूर पर निकली थीं।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

मुंबई में नहीं थे वैभवी उपाध्याय के पैरेंट्स

रिपोर्ट्स की मानें तो वैभवी के निधन के वक्त उनके पैरेंट्स ऑस्ट्रेलिया में थे। सूचना मिलते ही वे बुधवार सुबह मुंबई पहुंचे थे, जहां एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram
Hindi

वैभवी की मौत से टूट गए उनके पैरेंट्स

वैभवी उपाध्याय की मौत के बाद उनके पैरेंट्स का बुरा हाल है। श्मशान घाट में जहां मां फूट-फूट कर रो रही थीं तो वहीं पिता भी एक कोने में खड़े आंसू बहा रहे थे।

Image credits: Vaibhavi Upadhyaya Instagram

कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक

कौन थी बिंदास लाइफ जीने वाली Vaibhavi Upadhyay, जिसकी हुई दर्दनाक मौत

कौन है ये हीरोइन जिसने 39 साल बाद खोला पिता का खौफनाक सच, सभी शॉक्ड

तारक मेहता... की रीटा रिपोर्टर की 10 PICS, जो दिखाती हैं उनकी खूबसूरती