Hindi

वो हीरोइन जिसके पैदा होते ही क्यों लगा था पिता को झटका, अब बताया सच

Hindi

पैदा हुई तो पेरेंट्स ने नहीं देखा चेहरा- करिश्मा तन्ना

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वह पैदा हुई थी तो उनके माता-पिता ने उनका चेहरा नहीं देखा था क्योंकि वह एक लड़की थी।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

दिल टूट गया था करिश्मा तन्ना का

करिश्मा तन्ना ने बताया कि उनकी मां ने सालों बाद यह बात उन्हें बताई थी कि उनके पैदा होने के महीनेभर बाद तक पिता ने उनका चेहरा नहीं देखा था, यह सुनकर उनका दिल टूट गया था।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

इस बात को लेकर खाई थी कसम

करिश्मा तन्ना ने बताया कि मां की बातें सुनने के बाद उन्होंने कसम खाई थी कि वह अपने पेरेंट्स को वो सबकुछ देंगी जो एक बेटा देता है।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

करिश्मा तन्ना को नहीं चाहिए थी टिपिकल लाइफ

करिश्मा तन्ना ने बताया कि उन्हें टिपिकल लाइफ नहीं चाहिए थी, जिसमें कोई शादी करें और फिर बच्चे पैदा करें।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

दादा-दादी भी नहीं करते थे पसंद- करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने बताया कि पिता की सोच थी बेटा वंश को आगे बढ़ाएगा और खूब कमाएगा। हम दो बहनें है और दादा-दादी से हमें कभी प्यार नहीं मिला।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

घरवालों के बिहेवियर में मुझे मजबूत बनाया- करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने बताया कि लड़कियों के प्रति घरवालों की सोच ने मुझे मजबूत बनाया। मैंने तय किया मैं वो सब करूंगी जो एक लड़का करता है।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

कम उम्र में परिवार का सहारा बनी करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने खुलासा किया कि बहुत कम उम्र में उन्होंने परिवार का सहारा बनने का फैसला किया।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

इस हिट सीरियल से किया था करिश्मा तन्ना ने डेब्यू

करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी, से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और अपनी पहचान बनाई।

Image credits: karishma tanna instagram
Hindi

संजू फिल्म में किया करिश्मा तन्ना ने काम

टीवी सीरियलों के अलावा करिश्मा तन्ना ने फिल्म संजू में भी काम किया। अब वह ओटीटी पर भी कदम रखने जा रही है। उनके पास कुछ मेजर प्रोजेक्ट्स हैं।

Image credits: karishma tanna instagram

तारक मेहता... की रीटा रिपोर्टर की 10 PICS, जो दिखाती हैं उनकी खूबसूरती

मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल

लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई

धर्म गुरु राधे मां के बेटे ने पकड़ी ग्लैमर की राह, OTT पर किया डेब्यू