Hindi

धर्म गुरु राधे मां के बेटे ने पकड़ी ग्लैमर की राह, OTT पर किया डेब्यू

Hindi

ग्लैमर की दुनिया में राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह

धर्म गुरु राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह ग्लैमर की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें बड़े पर्दे पर 'ड्रीम गर्ल' और 'आई एम बन्नी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image credits: Harjinder Singh Instagram
Hindi

अब हरजिंदर सिंह ने किया OTT पर डेब्यू

हरजिंदर सिंह ने बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है। 'इंस्पेक्टर अविनाश' उनकी पहली वेब सीरीज है।

Image credits: Harjinder Singh Instagram
Hindi

रणदीप हुड्डा हैं 'इंस्पेक्टर अविनाश' के लीड हीरो

'इंस्पेक्टर अविनाश' के लीड हीरो बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके रणदीप हुड्डा हैं। हरजिंदर सिंह एसटीएफ ऑफिसर्स में से एक का किरदार निभा रहे हैं।

Image credits: Harjinder Singh Instagram
Hindi

OTT पर हरजिंदर को देखने बेताब हैं फैन्स

हरजिंदर सिंह के फैन्स उन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए बेताब हैं। वे अपनी बेताबी उनके सोशल मीडिया पेज पर जाकर कमेंट बॉक्स में दिखा रहे हैं।

Image credits: Harjinder Singh Instagram
Hindi

क्रिकेटर या एक्टर ही बनना चाहते थे हरजिंदर सिंह

हरजिंदर सिंह की मानें तो उनके हमेशा से दो ही शौक थे। या तो उन्हें क्रिकेटर बनना था या फिर वे एक्टर बनना चाहते थे। फाइनली उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में आने का फैसला लिया।

Image credits: Harjinder Singh Instagram
Hindi

ऐसे एक्टिंग की दुनिया में आए हरजिंदर सिंह

हरजिंदर सिंह ने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने पुणे MIT से पढ़ाई की है, जहां के इवेंट्स में वे सक्रिय रहते थे। धीरे-धीरे लिंक निकलते गए और वे यहां तक पहुंच गए।

Image credits: Harjinder Singh Instagram
Hindi

रणदीप हुड्डा के फैन हैं हरजिंदर सिंह

हरजिंदर सिंह ने एक बातचीत में यह भी बताया कि वे रणदीप हुड्डा के फैन हैं और उन्होंने कई फ़िल्में सिर्फ उनकी वजह से ही देखी हैं।

Image credits: Harjinder Singh Instagram

'अनुपमा' के ये 8 पॉपुलर किरदार हुए गायब, फैन्स को रुला गई इनकी विदाई

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा

गाल खींचा, होटल में बुलाया-शराब ऑफर की... तारक मेहता के बदनाम किस्से!

बेहद ग्लैमरस है TV की जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां