बेहद ग्लैमरस है TV की जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां
Hindi

बेहद ग्लैमरस है TV की जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां

जोधाबाई का रोल प्ले कर बनाई पहचान
Hindi

जोधाबाई का रोल प्ले कर बनाई पहचान

परिधि शर्मा ने टीवी सीरियल जोधा अकबर में जोधाबाई का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। उनके रोल को काफी पसंद किया गया था।

Image credits: paridhi sharma instagram
करियर के शुरुआत में की थी परिधि शर्मा ने शादी
Hindi

करियर के शुरुआत में की थी परिधि शर्मा ने शादी

कम हो लोग जानते है कि परिधि शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में शादी कर ली थी। उन्होंने अहमदाबाद के बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से शादी की है।

Image credits: paridhi sharma instagram
6 साल के बेटे की मां है परिधि शर्मा
Hindi

6 साल के बेटे की मां है परिधि शर्मा

आपको बता दें कि परिधि शर्मा शादी के 5 साल बाद बेटे की मां बनी थी। फिलहाल उनका बेटा रिधार्व 7 साल का है।

Image credits: paridhi sharma instagram
Hindi

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है परिधि शर्मा

परिधि शर्मा रियल लाइफ में एकदम बिंदास और ग्लैमरस हैं। वह अपनी जिंदगी को जमकर एन्जॉय करना पसंद करती हैं।

Image credits: paridhi sharma instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत है परिधि शर्मा

आपको बता दें कि परिधि शर्मा जितना स्क्रीन पर खूबसूरत दिखती है,उतनी ही असल जिंदगी में भी सुंदर हैं। उनका इंस्टाग्राम ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा हैं।

Image credits: paridhi sharma instagram
Hindi

2010 में शुरू किया था परिधि शर्मा ने करियर

परिधि शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में की थी। उन्होंने टीवी सीरियल तेरे मेरे सपने से ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा था।

Image credits: paridhi sharma instagram
Hindi

परिधि शर्मा ने छुपाई थी शादी की बात

कहा जाता है कि परिधि शर्मा ने अपनी शादी की बात सबसे छुपाकर रखी थी। उनकी इस बात को लेकर खूब विवाद भी हुआ था।

Image credits: paridhi sharma instagram
Hindi

फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही परिधि शर्मा

परिधि शर्मा फिलहाल किसी भी सीरियर में नजर नहीं आ रही है। फिलहाल, वह पति और बेटे के साथ फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

Image credits: paridhi sharma instagram
Hindi

इन सीरियलों में किया परिधि शर्मा ने काम

परिधि शर्मा ने अपने करियर में जोधा अकबर के अलावा पटियाला बेब्स, ये कहां आ गए हम, तेरे मेरे सपने, कोड रेड, जग जननी मां वैष्णो देवी जैसे सीरियलों में काम किया है।

Image credits: paridhi sharma instagram

बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS

10 Stars हुए TV शो में साइड लाइन, 4 के किरदार में आया जबरदस्त यूटर्न

नागिन फेम अदा खान को फैंस कहते हैं ज़हर, ऐसे बनाई पहचान

कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो