Hindi

10 Stars हुए TV शो में साइड लाइन, 4 के किरदार में आया जबरदस्त यूटर्न

Hindi

कुमकुम भाग्य की श्रद्धा आर्या

काफी समय से लोगों का फेवरेट बना सीरियल कुमकुम भाग्य में लीप के बाद से तो लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का जैसा शो से पत्ता ही साफ हो गया हो। उनकी स्क्रीन अपीरियंस बहुत कम हो गई है।

Image credits: instagram
Hindi

गुम है किसी के प्यार में की लीड एक्ट्रेस

टीआरपी में टॉप 5 में रहने वाला शो गुम है किसी के प्यार में की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह को भी साइड लाइन कर दिया गया है। उन्हें घिसे-पिटे डायलॉग्स दिए जा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा के अनुज हुए साइड लाइन

टीवी के फेमस शो अनुपमा में अनुज का किरदर निभा रहे गौरव खन्ना को किनारे कर किया गया पिछले कुछ दिनों से वह स्क्रीन पर नजर नहीं आए।

Image credits: instagram
Hindi

मेघा चक्रवर्ती 'इमली'

पॉपुलर सीरियल इमली में मेघा चक्रवर्ती लोड रोल प्ले कर रही हैं। शो में उन्हें काफी नाजुक और छुई-मुई की तरह दिखाया जा रहा, जिसे दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

उडारियां की एक्ट्रेस के रोल से खिलवाड़

टीवी सीरियल उडारियां में मेकर्स आए दिन लीड एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा के किरदार के साथ हेरफेर करते हैं। उनके किरदार में बदलाव देखकर लोग परेशान हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुमकुम भाग्य की मुग्धा चापेकर

फेमस टीवी शो कुमकुम भाग्य में लीड रोल प्ले कर रही मुग्धा चापेकर के रोल को लेकर दर्शक काफी हैरान है। उन्हें बस स्क्रीन पर रोने-धोने वाले रोल ही दिए जा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पंड्या स्टोर की शाइनी दोशी

पंड्या स्टोर में लीड रोल प्ले कर रही शाइनी दोशी को आए दिन स्क्रीन पर किसी ना किसी वजह से मुसीबत में फंसा दिखाया जाता है। इससे उनका किरदार अब लोगों को पसंद नहीं आ रहा।

Image credits: instagram
Hindi

भाग्य लक्ष्मी की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे

लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बना भाग्य लक्ष्मी में ऐश्वर्या खरे को कुछ समय से हैरान परेशान ही दिखाया जा रहा है। दर्शक अब इसे पसंद नहीं कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बड़े अच्छे लगते हैं 2 की नीति टेलर

नीति टेलर जो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्राची का किरदार निभा रही है, लेकिन देखने वालों को उनके किरदार में ज्यादा दम नजर नहीं आ रहा है। शो में पूजा बनर्जी ज्यादा दमदार दिख रही हैं।

Image credits: instagram

नागिन फेम अदा खान को फैंस कहते हैं ज़हर, ऐसे बनाई पहचान

कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो

6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर

सिंगल मदर है TV की यह TOP 10 हीरोइन, 1 तो 17 की उम्र में बन गई थी मां