Hindi

नागिन फेम अदा खान को फैंस कहते हैं ज़हर, ऐसे बनाई पहचान

Hindi

अदा खान की लगातार बढ़ रही पॉपुलैरिटी

अदा खान (Adaa Khan) टेलीवज़न की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं ।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

अदा खान को मिली बर्थडे की बधाइयां

अदा खान 12 मई को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। फैंस ने एक्ट्रेस को अपनी शुभकानाएं दी हैं।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

अदा खान हैं टेलेंटेड एक्ट्रेस

अदा खान बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, दर्शक उनकी अदायगी के दीवाने हैं । वे कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

अदा खान का शेषा किरदार हैं फैंस का फेवरेट

अदा खान ने यूं तो कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन नागिन में उनका शेषा का किरदार दर्शकों का फेवरेट है।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

नागिन किरदार ने अदा खान को दिलाई पहचान

अदा खान को आज भी दर्शक और फैंस ‘नागिन’ (Naagin) के रूप में पहचानते हैं। एक्ट्रेस का ये अवतार बहुत पसंद किया गया था ।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

अदा खान हैं बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस

नागिन फेम अदा खान अक्सर अपना कातिलाना लुक शेयर करती है। उन्हें देखकर फैंस कतई ज़हर जैसे कॉमेंट करते हैं।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

अदा खान ने बटोरी तारीफें

अदा खान ने टीवी सीरियल ‘अमृत मंथन’ से भी तारीफें बटोरी थी । एक्ट्रेस ने ‘विष या अमृत’ में भी अहम रोल निभाया था ।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

अदा खान करती थी कॉल सेंटर में काम

अदा खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले मुंबई के कॉल सेंटर में महज़ 15 हजार रुपए में नौकरी करती थी |

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

अदा खान की नेटवर्थ

अदा खान की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर है । वे स्टेज शो और ऐड के जरिए भी कमाई करती हैं।

Image credits: Adaa Khan instagram

कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो

6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर

सिंगल मदर है TV की यह TOP 10 हीरोइन, 1 तो 17 की उम्र में बन गई थी मां

ट्रेडिशनल लुक में देखें मोनालिसा की 10 PHOTOS, लाल लहंगा में ढाया कहर