अदा खान (Adaa Khan) टेलीवज़न की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं ।
अदा खान 12 मई को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। फैंस ने एक्ट्रेस को अपनी शुभकानाएं दी हैं।
अदा खान बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, दर्शक उनकी अदायगी के दीवाने हैं । वे कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।
अदा खान ने यूं तो कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन नागिन में उनका शेषा का किरदार दर्शकों का फेवरेट है।
अदा खान को आज भी दर्शक और फैंस ‘नागिन’ (Naagin) के रूप में पहचानते हैं। एक्ट्रेस का ये अवतार बहुत पसंद किया गया था ।
नागिन फेम अदा खान अक्सर अपना कातिलाना लुक शेयर करती है। उन्हें देखकर फैंस कतई ज़हर जैसे कॉमेंट करते हैं।
अदा खान ने टीवी सीरियल ‘अमृत मंथन’ से भी तारीफें बटोरी थी । एक्ट्रेस ने ‘विष या अमृत’ में भी अहम रोल निभाया था ।
अदा खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले मुंबई के कॉल सेंटर में महज़ 15 हजार रुपए में नौकरी करती थी |
अदा खान की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर है । वे स्टेज शो और ऐड के जरिए भी कमाई करती हैं।
कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो
6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर
सिंगल मदर है TV की यह TOP 10 हीरोइन, 1 तो 17 की उम्र में बन गई थी मां
ट्रेडिशनल लुक में देखें मोनालिसा की 10 PHOTOS, लाल लहंगा में ढाया कहर