वेब सीरीज 'गंदी बात' के चौथे सीजन में काम कर चुकीं सबा सौदागर ने राइटर-डायरेक्टर चिंतन शाह से शादी कर ली है।
Image credits: Saba Saudagar Instagram
Hindi
कोर्ट में हुई सबा सौदागर की रजिस्टर्ड मैरिज
रिपोर्ट्स की मानें तो सबा सौगागर और चिंतन शाह ने रजिस्टर मैरिज की है। उन्होंने बुधवार (10 मई) को कागजी कार्रवाई पूरी की।
Image credits: Saba Saudagar Instagram
Hindi
पारंपरिक रूप से शादी भी करेंगी सबा सौदागर
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सबा सौदागर 11 मई को गोवा में पारंपरिक तरीके से शादी करेंगी, जिसमें उनकी फैमिली, चुनिंदा दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।
Image credits: Saba Saudagar Instagram
Hindi
6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे सबा- चिंतन
बताया जा रहा है कि सबा सौदागर और चिंतन शाह को शादी से पहले एक-दूसरे को डेट करते हुए लगभग 6 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है।
Image credits: Saba Saudagar Instagram
Hindi
6 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में हैं सबा सौदागर
सबा सौदागर को एक्टिंग वर्ल्ड में आए हुए 6 साल हो गए हैं। उन्होंने 2018 में आई वेब सीरीज 'रीयूनियन' में लीड रोल निभाया था।
Image credits: Saba Saudagar Instagram
Hindi
इन वेब सीरीज में दिख चुकीं सबा सौदागर
सबा सौदागर ने 'बू सबकी फटेगी', 'क्रैकडाउन' और 'गंदी बात सीजन 4' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सबा आमिर खान स्टारर 'दंगल' में सान्या मल्होत्रा वाले रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई थीं।
Image credits: Saba Saudagar Instagram
Hindi
'सिमरन' जैसी फ़िल्में लिख चुके सबा के पति
'चिंतन शाह' राइटर-डायरेक्टर हैं। उन्होंने कंगना रनौत स्टारर 'सिमरन' लिखी थी। उन्हें 'ढीट पतंगे' जैसी फिल्म और 'रीयूनियन', 'मुम्भाई' जैसी सीरीज लिखने के लिए भी जाना जाता है।