लाल लहंगा में मोनालिसा ने दिखाया ट्रेडिशनल क्लासी लुक, देखें 10 PHOTOS
Hindi

लाल लहंगा में मोनालिसा ने दिखाया ट्रेडिशनल क्लासी लुक, देखें 10 PHOTOS

दुल्हन की तरह सजी मोनालिसा
Hindi

दुल्हन की तरह सजी मोनालिसा

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह लाल लहंगा पहन दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं।

Image credits: monalisa instagram
हैवी ज्वैलरी पहने दिखी मोनालिसा
Hindi

हैवी ज्वैलरी पहने दिखी मोनालिसा

मोनालिसा की जो फोटोज सामने आई है, उसमें वह हैवी ज्वैलरी पहने नजर आ रही है। उन्होंने कुंदर का नेकपीस के साथ बड़ी सी नथ भी पहन रखी है।

Image credits: monalisa instagram
बालों में गजरा लगाए खूबसूरत दिखी मोनालिसा
Hindi

बालों में गजरा लगाए खूबसूरत दिखी मोनालिसा

मोनालिसा बालों में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। बड़े-बड़े झुमकों के साथ उनका लुक काफी क्लासी दिख रहा है।

Image credits: monalisa instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टि रहती है मोनालिसा

मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो कई सारी खूबसूरत और ग्लैमरस फोटोज देखने को मिलेंगी।

Image credits: monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा के लुक की फैन्स कर रहे तारीफ

मोनालिसा के लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने कहा ब्यूटीफुल तो कोई बोला- अमेजिंग। कुछ ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।

Image credits: monalisa instagram
Hindi

इस टीवी सीरियल में नजर आ रही मोनालिसा

मोनालिसा टीवी सीरियल बेकाबू में नजर आ रही हैं। इस शो में उनका ग्रे शेड दिखाई दे रहा है। वह शूटिंग सेट से भी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Image credits: monalisa instagram
Hindi

भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस है मोनालिसा

मोनालिसा सिर्फ टीवी सीरियलों में ही नहीं भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी है।

Image credits: monalisa instagram
Hindi

बिग बॉस की प्रतिभागी रही हैं मोनालिसा

आपको बता दें कि मोनालिसा सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 10 की प्रतिभागी रही हैं। इस शो में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह से शादी की थी।

Image credits: monalisa instagram
Hindi

बिग बॉस से मिला मोनालिसा को फायदा

बिग बॉस 10 का हिस्सा बनने के बाद मोनालिसा को फायदा मिला। घर से बाहर आने के बाद उन्हें एकता कपूर का शो नजर ऑफर हुआ था।

Image credits: monalisa instagram

टॉप 10 महिला स्टैंडअप कॉमेडियन, कुछ तो खूबसूरती में हीरोइन से कम नहीं

रश्मि देसाई से 'दया भाभी' तक, B-ग्रेड फिल्मों में दिख चुकीं 9 एक्ट्रेस

TV की सीता दीपिका चिखलिया इस बात से हैं परेशान, खुद बयां किया दर्द

गोदभराई में गौहर खान की केयर करते दिखे पति, सितारों का मेला, 10 PHOTOS