Hindi

रश्मि देसाई से 'दया भाभी' तक, B-ग्रेड फिल्मों में दिख चुकीं 9 एक्ट्रेस

Hindi

रश्मि देसाई की 'ये लम्हे जुदाई के'

'उतरन' जैसे सीरियल्स में नजर आईं रश्मि देसाई ने बी-ग्रेड फिल्म 'ये लम्हे जुदाई के' में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने कई हॉट सीन दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सना खान की 'हाई सोसाइटी'

'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट और टीवी इंडस्ट्री छोड़ इस्लाम की राह पर निकल पड़ीं सना खान ने 'हाई सोसाइटी' और 'क्लाइमैक्स' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

दिशा वाकाणी की 'कशमकश'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी सब की चहेती हैं।वे भी बी-ग्रेड फिल्म करने से नहीं चूकीं। उन्होंने 'कशमकश' जैसी फिल्म में कई हॉट सीन दिए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

उर्वशी ढोलकिया की 'स्वप्नम'

'कसौटी जिंदगी की' की कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया बी-ग्रेड फिल्मों की एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने फेम पाने से पहले 'स्वप्नम' जैसी फिल्मों में कई स्टीमी सीन दिए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अर्चना पूरन सिंह की 'रात के गुनाह'

'द कपिल शर्मा शो' में परमानेंट गेस्ट की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरन सिंह ने कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक 'रात के गुनाह' भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

संभावना सेठ की 'मिर्ची'

'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट और पॉपुलर डांसर संभावना सेठ ने कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है। इनमें 'मिर्ची' और 'टेंशन दूर' जैसी फिल्में शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शमा सिकंदर की 'ये मेरी लाइफ है'

'ये मेरी लाइफ है' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने आमिर खान के भाई फैजल खान के साथ 'बस्ती' जैसी बी -ग्रेड फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पायल रोहतगी की 'एक से मेरा क्या होगा'

'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट पायल रोहतगी बी-ग्रेड फिल्मों की हीरोइन रही हैं। उन्होंने 'एक से मेरा क्या होगा' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुनिका की 'जंगल ब्यूटी'

'ससुराल सिमर का' और 'आशीर्वाद' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस कुनिका ने कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है। इनमें 'जंगल ब्यूटी' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Image credits: Instagram

TV की सीता दीपिका चिखलिया इस बात से हैं परेशान, खुद बयां किया दर्द

गोदभराई में गौहर खान की केयर करते दिखे पति, सितारों का मेला, 10 PHOTOS

58 साल में भी इतनी खूबसूरत दिखती है 'सीता', 10 PHOTOS में देखें सादगी

बरखा बिष्ट-इंद्रनील सेनगुप्ता के बाद एक और TV कपल की शादी खतरे में