Hindi

बरखा बिष्ट-इंद्रनील सेनगुप्ता के बाद एक और TV कपल की शादी खतरे में

Hindi

पवित्र रिश्ता के एक्टर की शादी खतरे में

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में नजर आ चुके करन वीर मेहरा और निधि सेठ की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

अलग रहे करन वीर मेहरा और निधि सेठ

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो करन वीर मेहरा और उनकी पत्नी निधि सेठ साथ में नहीं रह रहे हैं। कुछ महीनों से दोनों का ठिकाना अलग हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

जनवरी 2021 में हुई करन वीर मोहरा की शादी

आपको बता दें कि करन वीर मेहरा और निधि सेठ ने जनवरी 2021 में दिल्ली के गुरुद्वारे में इंटीमेट वेडिंग की थी। शादी में 30 लोग ही शामिल हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

पेरेंट्स के साथ रह रही निधि सेठ

शादी टूटने की खबरों के बीच करन वीर मेहरा शूटिंग में बिजी हैं तो निधि सेठ फिलहाल अपने पेरेंट्स के पास बेंगलुरु में रह रही है।

Image credits: instagram
Hindi

2018 में हुई थी करन वीर मेहरा-निधि सेठ की मुलाकात

आपको बता दें कि निधि सेठ औक करन वीर मेहता की पहली मुलाकात 2008 में एक कमर्शियल शूट के दौरान हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

डेटिंग के बाद की करन वीर मेहरा-निधि सेठ ने शादी

करन वीर मेहरा और निधि सेठ ने 2-3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया। कपल ने कोरोना काल में 2021 में शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

करन वीर मेहरा की थी दूसरी शादी

करन वीर मेहरा ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से 2009 में की थी। शादी कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और 2018 में कपल का तलाक हो गया।

Image credits: insatgram
Hindi

कई टीवी सीरियलों में किया करन वीर मेहरा ने काम

करन वीर मेहरा ने पवित्र रिश्ता, वो तो है अलबेला, टीवी, बीवी और मैं, तेरा क्या होगा आलिया और जिद्दी दिल माने ना जैसे कई टीवी शो में काम किया है।

Image credits: instagram

आखिर क्यों टूटा इन 9 TV कपल्स का रिश्ता, 1 जोड़े का सुन नहीं होगा यकीन

कौन हैं अरमान मलिक, जो 20 दिन में बन गए तीन बच्चों के पापा

अलग हुए बरखा बिष्ट-इंद्रनील सेनगुप्ता के रास्ते, 15 साल बाद लेंगे तलाक

जानें कैसे उलझे मसले सुलझे, कपिल शर्मा शो में लौट रहे कृष्णा अभिषेक