Hindi

जानें कैसे उलझे मसले सुलझे, कपिल शर्मा शो में लौट रहे कृष्णा अभिषेक

Hindi

इसलिए कृष्णा अभिषेक ने छोड़ा था शो

आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने फीस को लेकर मेकर्स के साथ हुए मतभेदों के चलते द कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन छोड़ दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

कृष्णा अभिषेक ने बदला अपना मन

द कपिल शर्मा शो के चल रहे सीजन में शामिल होने की संभावना को खारिज करने के बाद, कृष्णा अभिषेक का मन बदल गया है। वह कपिल शर्मा के शो में वापस आ गए हैं।

Image credits: krushna abhishek instagram
Hindi

सपना के रोल के लिए पॉपुलर कृष्ण अभिषेक

अपने किरदार सपना के लिए पॉपुलर कृष्ण अभिषेक ने पिछले साल सितंबर में सीजन शुरू होने से पहले फीस मतभेदों के कारण शो से बाहर होने का विकल्प चुना।

Image credits: krushna abhishek instagram
Hindi

कृष्णा अभिषेक ने की शो में वापसी की पुष्टि

कृष्णा अभिषेक कहा- यह हृदय परिवर्तन नहीं है बल्कि कॉन्ट्रैक्ट परिवर्तन है। कॉन्ट्रैक्ट में फीस सहित कई इश्यू थे लेकिन सभी सॉल्व हो गए हैं। 

Image credits: krushna abhishek instagram
Hindi

कपिल शर्मा शो में शानदार होगी सपना की एंट्री

कृष्णा अभिषेक ने बताया कि शो में सपना की एंट्री धमाकेदार होगी। चैनल और शो के मेकर्स के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। इसी वजह से मैं वापस आया हूं।

Image credits: Getty
Hindi

सेट पर हुआ कृष्णा अभिषेक का स्वागत

कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा के घर पर रिहर्सल के पहले दिन कृष्णा अभिषेक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कीकू शारदा और कपिल शर्मा उन्हें गले लगाया।

Image credits: krushna abhishek instagram
Hindi

जून में बंद हो रहा द कपिल शर्मा शो

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रनिंग सीजन इस साल जून में बंद हो जाएगा। हालांकि, कपिल शर्मा का कहना है कि अभी कुछ भी तय नहीं है।

Image credits: krushna abhishek instagram
Hindi

अमेरिका टूर पर कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का कहना है कि उनके अमेरिकी टूर की डेट के हिसाब से शो को लेकर फैसला लिया जाएगा। कृष्णा का कहना है कि टूर की डेट को लेकर फाइनल बातचीत चल रही है।

Image credits: kapil sharma instagram

आखिर कहां गायब है TV की 'गोरी मेम', रील पति से भी हैंडसम है असल हसबैंड

कृष्णा अभिषेक ने फिर ठुकराया कपिल शर्मा का शो, जानिए असली वजह

'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर को नहीं मिल रहा काम, बयां किया दर्द

भारत की 7 सबसे महंगी वेब सीरीज, 3 का बजट सलमान खान की KKBKKJ के बराबर