कृष्णकांत गोस्वामी उर्फ़ केके गोस्वामी ने एक बातचीत के दौरान कहा कि आइकॉनिक शोज और कभी ना भूलने वाले किरदार निभाने के बावजूद काम ना मिलना उन्हें चिंता में डाल देता है।
TV Apr 17 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
नहीं सोचा था शो नहीं मिलेंगे
बकौल गोस्वामी, "कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शो नहीं होंगे। मैं अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं।"
Image credits: Social Media
Hindi
जो काम है, वो सिर्फ सर्वाइव करने के लिए
केके गोस्वामी कहते हैं, "हमने जहां से शुरुआत की है। हमने बहुत लंबा सफ़र तय किया है। मैं अभी भी काम कर रहा हूं, लेकिन वह सिर्फ सर्वाइव करने के लिए है।"
Image credits: Social Media
Hindi
एकता कपूर से मांगा काम
केके गोवामी ने हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर से मुलाक़ात कर काम मांगा। एकता ने उन्हें काम का आश्वासन दिया और अपने एक मैनेजर को उनका नंबर नोट करने के लिए भी कहा।
Image credits: Social Media
Hindi
हाल ही में हुआ था कर हादसा
हाल ही में केके गोस्वामी की कार में आग लग गई थी, जिसे उनका 21 साल का बेटा चला रहा था। हालांकि, उनका बेटा सुरक्षित है। उन्हें सिर्फ कार का नुकसान झेलना पड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
ढेंचू जैसे किरदारों से पॉपुलर हुए
केके गोस्वामी ने 'शक्तिमान' में खली/बलि का डबल रोल निभाया था। उन्हें 'जूनियर जी' में बोनापार्ट की भूमिका में देखा गया था। 'CID' से उनका ढेंचू का किरदार भी पॉपुलर है।
Image credits: Social Media
Hindi
कई फिल्मों में किया काम
केके गोस्वामी ने 'भूत अंकल' और 'और पप्पू पास हो गया' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्हें पिछली बार फिल्म 'राम सिंह चार्ली' में देखा गया था।