Hindi

चिंता में के के गोस्वामी

कृष्णकांत गोस्वामी उर्फ़ केके गोस्वामी ने एक बातचीत के दौरान कहा कि आइकॉनिक शोज और कभी ना भूलने वाले किरदार निभाने के बावजूद काम ना मिलना उन्हें चिंता में डाल देता है।

Hindi

नहीं सोचा था शो नहीं मिलेंगे

बकौल गोस्वामी, "कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शो नहीं होंगे। मैं अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

जो काम है, वो सिर्फ सर्वाइव करने के लिए

केके गोस्वामी कहते हैं, "हमने जहां से शुरुआत की है। हमने बहुत लंबा सफ़र तय किया है। मैं अभी भी काम कर रहा हूं, लेकिन वह सिर्फ सर्वाइव करने के लिए है।"

Image credits: Social Media
Hindi

एकता कपूर से मांगा काम

केके गोवामी ने हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर से मुलाक़ात कर काम मांगा। एकता ने उन्हें काम का आश्वासन दिया और अपने एक मैनेजर को उनका नंबर नोट करने के लिए भी कहा।

Image credits: Social Media
Hindi

हाल ही में हुआ था कर हादसा

हाल ही में केके गोस्वामी की कार में आग लग गई थी, जिसे उनका 21 साल का बेटा चला रहा था। हालांकि, उनका बेटा सुरक्षित है। उन्हें सिर्फ कार का नुकसान झेलना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

ढेंचू जैसे किरदारों से पॉपुलर हुए

केके गोस्वामी ने 'शक्तिमान' में खली/बलि का डबल रोल निभाया था। उन्हें 'जूनियर जी' में बोनापार्ट की भूमिका में देखा गया था। 'CID' से उनका ढेंचू का किरदार भी पॉपुलर है।

Image credits: Social Media
Hindi

कई फिल्मों में किया काम

केके गोस्वामी ने 'भूत अंकल' और 'और पप्पू पास हो गया' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्हें पिछली बार फिल्म 'राम सिंह चार्ली' में देखा गया था।

Image credits: Social Media

भारत की 7 सबसे महंगी वेब सीरीज, 3 का बजट सलमान खान की KKBKKJ के बराबर

इब्राहिम अली खान को लेकर श्वेता तिवारी की बेटी ने कह डाली दिल की बात

22 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हुई एक्ट्रेस, क्या आप पहचान पाए?

मामा गोविंदा से झगड़े को याद कर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक