Hindi

आखिर कहां गायब है TV की 'गोरी मेम', रील पति से भी हैंडसम है असल हसबैंड

Hindi

गोरी मेम के नाम से फेमस है सौम्या टंडन

आपको बता दें कि सौम्या टंडन आज भी फैन्स के बीच गोरी मेम के नाम से फेमस है। कई फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

गोरी मेम थी सबकी फेवरेट

भाबी जी घर पर हैं सीरियल में गोरी मेम यानी सौम्या टंडन को काफी पसंद किया जाता है। उनके स्टाइल और लुक को लेकर सिर्फ शो में ही नहीं बल्कि फैन्स भी काफी क्रेजी थे।

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

छोड़ ही है सौम्या टंडन ने एक्टिंग

आपको बता दें कि सौम्या टंडन ने कुछ साल पहले ही एक्टिंग से किनारा कर लिया था। अब वह फैमिली लाइफ में बिजी रहती हैं।

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

हैंडसम है सौम्या टंडन के पति

सीरियल में उनके पति विभूति नारायण के साथ उनकी कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती थी। लेकिन उनके रियल लाइफ हसबैंड रील पति से ज्यादा हैंडसम हैं।

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

फोटोशूट्स करवाती रहती हैं सौम्य टंडन

आपको बता दें कि भले ही सौम्या टंडन ने एक्टिंग से दूरी बना ली हो लेकिन वह ग्लैमरस फोटोशूट करवाती रहती हैं। उनके शूट की फोटोज इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है।

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

1 बेटे की मां सौम्या टंडन

सौम्या टंडन 5 साल के बेटे की मां ही। उन्होंने बेटे मिरान को 2019 में जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे के साथ वाली भी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी हैं।

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

आगे बढ़ने छोड़ा था सौम्या टंडन ने शो

कहा जाता है कि लंबे समय तक भाबी जी घर पर हैं में काम करने के बाद उन्होंने खुद की ग्रोथ करने के लिए शो छोड़ दिया था। हालांकि, इस शो के बाद वह किसी सीरियल में नजर नहीं आईं।

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

करीना कपूर संग किया सौम्या टंडन ने काम

आपको बता दें कि सौम्या टंडन ने करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट में काम किया था। इस फिल्म वह करीना की बहन बनी थीं। इसके अलावा उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया है। 

Image credits: saumya tandon instagram
Hindi

रियल लाइफ में ग्लैमरस है सौम्या टंडन

सौम्या टंडन सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस है। उनका इंस्टाग्राम सिजलिंग और हॉट फोटोज से भरा पड़ा है। 

Image credits: saumya tandon instagram

कृष्णा अभिषेक ने फिर ठुकराया कपिल शर्मा का शो, जानिए असली वजह

'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर को नहीं मिल रहा काम, बयां किया दर्द

भारत की 7 सबसे महंगी वेब सीरीज, 3 का बजट सलमान खान की KKBKKJ के बराबर

इब्राहिम अली खान को लेकर श्वेता तिवारी की बेटी ने कह डाली दिल की बात