'द कपिल शर्मा शो' में सपना का किरदार निभा चुके कृष्णा अभिषेक को एक बार फिर मेकर्स द्वारा इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।
Image credits: Krushna Abhishek Instagram
Hindi
कृष्णा अभिषेक ने खुद की पुष्टि
कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में पुष्टि करते हुए कहा, "जी हां, मुझे 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है। वे चाहते हैं कि मैं वापसी कर लूं।"
Image credits: Krushna Abhishek Instagram
Hindi
कृष्णा ने क्यों ठुकरा दिया 'TKSS'?
कृष्णा ने कहा, "हम मोनेट्री और कॉन्ट्रैक्चुअल डिफ्रेंसेस के चलते किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं। बात पैसे पर ही अटकी है फिर से।"
Image credits: Krushna Abhishek Instagram
Hindi
कपिल शर्मा को पसंद करते हैं कृष्णा अभिषेक
कृष्णा ने कहा कि वे कपिल शर्मा को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन उनके शो के इस सीजन में वापसी नहीं करेंगे। वे कहते हैं, "इस सीजन में नहीं होगा। उम्मीद है कि अगले सीजन में वापसी करूंगा।"
Image credits: Krushna Abhishek Instagram
Hindi
कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह से अटैचमेंट
कृष्णा कहते हैं, "मैं इस सीजन से चूक गया हूं। मैं अर्चना जी (अर्चना पूरन सिंह) और कपिल से काफी अटैच्ड हूं। अर्चना जी के साथ मेरा अटैचमेंट 15 साल का है।"
Image credits: Krushna Abhishek Instagram
Hindi
पहले कपिल से अटैच्ड नहीं थे कृष्णा
कृष्णा कहते हैं, मैं मानता हूं कि मैं 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ने से पहले कपिल शर्मा से ज्यादा अटैच्ड नहीं था। लेकिन उनके साथ काम कर, वक्त बिताकर मैं उनसे प्यार करने लगा हूं।"
Image credits: Krushna Abhishek Instagram
Hindi
पैसों की वजह से कृष्णा ने छोड़ा था 'TKSS'
कृष्णा अभिषेक ने पिछले साल 'द कपिल शर्मा शो' इस वजह से छोड़ दिया था, क्योंकि मेकर्स के साथ पैसों को लेकर उनकी बात नहीं बन पा रही थी।