13 साल का साथ, 12 की उम्र की बेटी, अब तलाक ले रहा TV का पॉपुलर कपल
TV Apr 26 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बरखा बिष्ट-इंद्रनील सेनगुप्ता का 13 साल का साथ
13 साल तक शादीशुदा जिंदगी में रहे टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता बीते दो साल से अलग रहे रहे हैं और ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब उनका तलाक होने जा रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
बरखा बिष्ट ने की तलाक की पुष्टि
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने कहा, "जी हां, हमारा तलाक जल्दी ही होने वाला है। यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन फैसला है।"
Image credits: Facebook
Hindi
बरखा बिष्ट ने खुद को बताया सिंगल मदर
बरखा बिष्ट ने इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ अपने तलाक की वजह तो स्पष्ट नहीं की है। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि है कि वे सिंगल मदर हैं और उनकी प्राथमिकता उनकी बेटी मारिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
बरखा बिष्ट कीया प्रायोरिटी बेटी मारिया
बरखा ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "मैं सिंगल मां हूं और मारिया मेरी प्रायोरिटी है। मैं OTT के लिए कुछ इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स कर रही हूं। मैं फिल्म और टीवी के लिए भी ओपन हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
बरखा बिष्ट-इंद्रनील की पहली मुलाक़ात
इंद्रनील और बरखा की पहली मुलाक़ात 2006 में 'प्यार के दो नाम...एक राधा एक श्याम' के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दो साल बाद उन्होंने शादी कर ली।
Image credits: Facebook
Hindi
2021 से अलग रह रहे बरखा-इंद्रनील
2008 में शादी करने के बाद 2011 में इंद्रनील और बरखा एक बच्ची के पैरेंट्स बने, जिसका नाम मारिया है।रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 2021 से अलग रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रोड्यूसर को डेट कर रहीं बरखा बिष्ट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बरखा बिष्ट प्रोड्यूसर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं। दोनों का अफेयर 2022 में शुरू हुआ है। हालांकि, कभी दोनों को पब्लिकली साथ नहीं देखा गया।