यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की डिलीवरी हो गई है। 20 दिन पहले उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया था और अब पहली पत्नी पायल जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं।
Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi
अरमान मलिक ने खुद दी गुड न्यूज
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी पहली पत्नी पायल के मां बनने की गुड न्यूज साझा की है। उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, "फाइनली पायल मां बन गई। गेस?"
Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi
कौन हैं अरमान मलिक?
अरमान मलिक पॉपुलर यूट्यूबर और व्लॉगर हैं। यूट्यूब पर उनके 2.96 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi
यूट्यूब, इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं अरमान
अरमान मलिक यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर एक्टिव रहते हैं। जहां वे यूट्यूब पर अपने व्लॉग लगातार अपडेट करते हैं तो इंस्टा पर भी अपनी गतिविधियों के बारे में बताते हैं।
Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi
दो सहेलियों से अरमान मलिक ने की शादी
अरमान मलिक की दोनों बीवियां आपस में सहेलियां हैं। 2011 में उन्होंने पायल से शादी की और 2018 में उन्होंने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका को अपनी बीवी बनाया।
Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi
अरमान मलिक अब चार बच्चों के बाप
अरमान मलिक अब चार बच्चों के बाप हो गए हैं। उनकी पहली पत्नी पायल का पहले से ही एक बेटा है, जिसका नाम चिरायु है। अब पायल ने एक और कृतिका ने दो बच्चों को जन्म दिया है।
Image credits: Armaan Maliak Instagram
Hindi
अरमान की दोनों बीवियों में अथाह प्रेम
अरमान मलिक की दोनों बीवियों के बीच अथाह प्रेम है। दोनों एक ही घर में रहती हैं और एक-दूसरे का सुख-दुख बांटती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी Pics साझा करती रहती हैं।