Hindi

आखिर क्यों टूटा इन 9 TV कपल्स का रिश्ता, 1 जोड़े का सुन नहीं होगा यकीन

Hindi

शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुई अंगूरी भाभी

टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे पति पीयूष पूरे से अलग हो गई हैं। कपल ने शादी के 19 साल बाद अलग होने का फैसला लिया।

Image credits: instagram
Hindi

9 साल बाद अलग हुए आमिर अली-संजीद शेख

टीवी की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक आमिर अली और संजीदा शेख भी अलग हो गए। दोनों ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

हिट कपल रहे जूही परमार-सचिन श्रॉफ

टीवी इंडस्ट्री के हिट कपल में से एक जूही परमार और सचिन श्रॉफ के बीच शादी के बाद से अनबन शुरू हो गई थी। करीब 9 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। 

Image credits: instagram
Hindi

संजीव सेठ ने लता सभरवाल से की दूसरी शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने वाले एक्टर संजीव सेठ ने पत्नी रेशम टिपनिस से शादी के 11 साल बाद तलाक लिया। फिर उन्होंने लता सभरवाल से शादी की।

Image credits: instagram
Hindi

9 साल साथ रहे राकेश बापट-रिद्धि डोगरा

टीवी एक्टर राकेश बापट औ रिद्धि डोगरा शादी के बाद 9 साल साथ रहे। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने खटपट शुरू हो गई और फिर कपल ने अलग होने का डिसीजन लिया।

Image credits: instagram
Hindi

मनिनी डे और मिहिर मिश्रा 16 साल साथ रहे

मनिनी डे ने मिहिर मिश्रा से दूसरी शादी की थी। दोनों 16 साल तक साथ फिर आपसी रिश्तें खराब होने लगे। आखिरकार कपल ने तलाक ले लिया।

Image credits: instagram
Hindi

15 साल साथ रहे किरण करमाकर-रिंकू धवन

कहानी घर-घर की में भाई-बहन का किरदार निभाने वाले रिंकू धवन और किरण करमाकर में प्यार हो गया। दोनों का साथ 15 साल का रहा। रिश्ते में शुरू हुई खटपट के बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

Image credits: instagram
Hindi

अलग हो रहे बरखा बिष्ट- इंद्रनील सेनुगुप्ता

टीवी के जानेमाने कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता ने तलाक लेने का फैसला किया। है। कपल पिछले 13 साल से साथ थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे थे।

Image credits: instagram
Hindi

6 साल साथ रहे शेफाली और हर्ष छाया

टीवी एक्ट्रेस शेफाली छाया का हर्ष छाया के साथ 6 साल का ही रिश्ता रहा। फिर दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद शेफाली ने विपुल शाह से दूसरी शादी की। 

Image credits: instagram

कौन हैं अरमान मलिक, जो 20 दिन में बन गए तीन बच्चों के पापा

अलग हुए बरखा बिष्ट-इंद्रनील सेनगुप्ता के रास्ते, 15 साल बाद लेंगे तलाक

जानें कैसे उलझे मसले सुलझे, कपिल शर्मा शो में लौट रहे कृष्णा अभिषेक

आखिर कहां गायब है TV की 'गोरी मेम', रील पति से भी हैंडसम है असल हसबैंड