सीरियल 'रामायण' (1987) की सीता दीपिका चिखलिया ट्रोलिंग से परेशान हैं। उनके मुताबिक़, वे फैन्स की भावनाओं का ध्यान रखते हुए वीडियो बनाती हैं, फिर भी उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है।
Image credits: Deepika Chikhalia Instagram
Hindi
दीपिका चिखलिया ने बयां किया दर्द
दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे आज भी मैसेज आते हैं कि हम आपको सीता की तरह देखते हैं। प्लीज इस तरह की रील मत बनाओ।"
Image credits: Deepika Chikhalia Instagram
Hindi
फैन्स की भावनाओं का सम्मान : दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया कहती हैं कि वे फैन्स की भावनाओं का सम्मान करती हैं। हालांकि, वे उनकी भावनाएं आहत करने से खुद को नहीं रोक सकती हैं।
Image credits: Deepika Chikhalia Instagram
Hindi
दीपिका चिखलिया बोलीं- मैं एक इंसान हूं
58 साल की दीपिका चिखलिया के मुताबिक़, लोगों को समझना चाहिए कि वे एक्ट्रेस हैं, इंसान हैं, ना कि उनका किरदार सीता। उनके मुताबिक, वे हमेशा एक जैसी नहीं रह सकतीं।
Image credits: Deepika Chikhalia Instagram
Hindi
अरुण गोविल संग दीपिका चिखलिया ने की फिल्म
दीपिका कहती हैं, "हाल ही में मैंने अरुण गोविल के साथ एक फिल्म की है, जिसमें मैंने एक गुस्सैल हाउस वाइफ का रोल किया है, जो हमेशा अपने पति से लड़ती रहती है।"
Image credits: Deepika Chikhalia Instagram
Hindi
कैरेक्टर्स एक्सप्लोर करना चाहती हैं दीपिका चिखलिया
दीपिका कहती हैं, "मैं कैरेक्टर्स को एक्सप्लोर करना चाहता हूं। मैं फैन्स कई उम्मीदों पर खरी उतरूंगी, लेकिन उन्हें भी मेरी पसंद और वैल्यूज का सम्मान करना चाहिए।"
Image credits: Deepika Chikhalia Instagram
Hindi
दीपिका चिखलिया ने किया कई फिल्मों में काम
'रामायण' सीरियल के अलावा दीपिका चिखलिया ने 'घर संसार', 'इन्द्रजीत', 'रुपए 10 करोड़', 'ग़ालिब' और 'बाला' जैसी फिल्मों में काम किया है।