Hindi

टॉप 10 महिला स्टैंडअप कॉमेडियन, कुछ तो खूबसूरती में हीरोइन से कम नहीं

Hindi

उरूज अशफाक

24 साल की उरूज अशफाक की कॉमेडी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। 2017 में TLC के शो 'क्वीन्स ऑफ़ कॉमेडी' के बाद वे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रशस्ति सिंह

अमेजन प्राइम वीडियो के 'कॉमिकस्थान' के सीजन वन में नजर आईं प्रशस्ति सिंह का स्टैंडअप कॉमेडी में कोई तोड़ नहीं है। उनका यूनिक ह्यूमर दर्शकों का खूब दिल जीतता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कनीज सुरका

कनीज सुरका देश की जानी-मानी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होंने AIB जैसे कई पॉपुलर रोस्ट शोज में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीति पलटा

नीति पलटा का स्टैंडअप कॉमेडी में कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने अमेजन स्पेशल के शो 'ऑलमोस्ट संस्कारी' से दर्शकों का खूब दिल जीता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति मित्तल

अदिति मित्तल देश की उन महिला कॉमेडियंस में से एक हैं, जो अपने पितृसत्तात्मक व्यंग्य के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने वेब शो 'थिंग्स दे वॉन्ट लेट मी से' से दर्शकों के बीच जगह बनाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुमुखी सुरेश

सुमुखी सुरेश ने 'डॉन्ट टेल अम्मा' जैसे शोज से दर्शकों का खूब दिल जीता है। उनकी शानदार कॉमेडी के चलते वे अपने फैन्स के बीच पुष्पावली के नाम से फेमस हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुप्रिया जोशी

सुप्रिया जोशी ने AIB रोस्ट जैसे शोज से दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने प्राइम वीडियो के कॉमिकस्थान के सीजन 2 में भी काम किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या मोहनराज

ऐश्वर्या मोहनराज ने अपनी कॉमेडी की शुरुआत 'कॉमिकस्थान' के पहले सीजन से की थी। हालांकि, वे वहां बेहतर परफॉर्म नहीं कर सकीं, लेकिन वे अब सोशल मीडिया के जरिए खूब हंसाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सेजल भट्ट

सेजल भट्ट भी इंडिया की पॉपुलर महिला स्टैंडअप कॉमेडियंस में शामिल हैं। उनकी कॉमेडी उनके फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुराधा मेनन

अनुराधा मेनन स्टैंडअप कॉमेडियन और वीजे दोनों ही हैं। वे वीरदास की सीरीज 'डेस्टिनेशन अननॉन' और प्राइम वीडियो स्पेशल सीरीज 'वंडर मेनन' में भी दिख चुकी हैं।

Image Credits: Instagram