Hindi

बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS

Hindi

बेटी अनायरा संग कपिल शर्मा रैंप पर

बीती रात मुंबई में बेटी शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर कपिल शर्मा पहली बार अपनी बेटी के साथ रैंप पर नजर आए।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

भारती सिंह दिखीं बेटे गोला के साथ

बेटी शो में भारती सिंह भी इस मौके पर अपने बेटे गोला के साथ नजर आईं। मां-बेटे मैचिंग कलर की नीले रंग की ड्रेस में नजर आए।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

कृष्णा अभिषेक की गोद में भारती सिंह का बेटा

बेटी शो में कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक भी इस मौके पर नजर आए। उन्होंने भारती सिंह के बेटे को गोद में लेकर रैंप वॉक किया।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

भारती सिंह का हाथ दिखे कृष्णा अभिषेक

बेटी शो में एक तरफ जहां कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह के बेटे को गोद में ले रखा था वही, दूसरी ओर वे भारती का हाथ थामे भी नजर आए।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

कपिल शर्मा-भारती सिंह ने साथ दिए पोज

बेटी शो के दौरान कपिल शर्मा और भारती सिंह ने एक साथ पोज दिए। कपिल जहां काले रंग के कपड़े पहन रखे थे वहीं भारती नीले-काले रंग की ड्रेस में दिखीं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

निया शर्मा के साथ नील भट्ट

बेटी शो में कई टीवी स्टार्स रैंप पर नजर आए। इस मौके पर निया शर्मा के साथ नील भट्ट स्टाइलिश लुक में नजर आए। दोनों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

रैंप पर TV की अंगूरी भाभी

बेटी शो के रैंप पर टीवी की अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शुभांगी अत्रे भी स्टाइलिश लुक में नजर आए। उनके साथ ऑनस्क्रीन पति भी दिखे।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

रैंप पर ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा

टीवी के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी भी ब्लैक-गोल्डन आउटफिट में रैंप पर वॉक करती दिखीं।

Image credits: virendra chawla instagram

10 Stars हुए TV शो में साइड लाइन, 4 के किरदार में आया जबरदस्त यूटर्न

नागिन फेम अदा खान को फैंस कहते हैं ज़हर, ऐसे बनाई पहचान

कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो

6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर