बीती रात मुंबई में बेटी शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर कपिल शर्मा पहली बार अपनी बेटी के साथ रैंप पर नजर आए।
बेटी शो में भारती सिंह भी इस मौके पर अपने बेटे गोला के साथ नजर आईं। मां-बेटे मैचिंग कलर की नीले रंग की ड्रेस में नजर आए।
बेटी शो में कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक भी इस मौके पर नजर आए। उन्होंने भारती सिंह के बेटे को गोद में लेकर रैंप वॉक किया।
बेटी शो में एक तरफ जहां कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह के बेटे को गोद में ले रखा था वही, दूसरी ओर वे भारती का हाथ थामे भी नजर आए।
बेटी शो के दौरान कपिल शर्मा और भारती सिंह ने एक साथ पोज दिए। कपिल जहां काले रंग के कपड़े पहन रखे थे वहीं भारती नीले-काले रंग की ड्रेस में दिखीं।
बेटी शो में कई टीवी स्टार्स रैंप पर नजर आए। इस मौके पर निया शर्मा के साथ नील भट्ट स्टाइलिश लुक में नजर आए। दोनों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।
बेटी शो के रैंप पर टीवी की अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शुभांगी अत्रे भी स्टाइलिश लुक में नजर आए। उनके साथ ऑनस्क्रीन पति भी दिखे।
टीवी के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी भी ब्लैक-गोल्डन आउटफिट में रैंप पर वॉक करती दिखीं।
10 Stars हुए TV शो में साइड लाइन, 4 के किरदार में आया जबरदस्त यूटर्न
नागिन फेम अदा खान को फैंस कहते हैं ज़हर, ऐसे बनाई पहचान
कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो
6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर