दर्शकों को रुला गई 'अनुपमा' के इन 8 पॉपुलर किरदारों की विदाई
Hindi

दर्शकों को रुला गई 'अनुपमा' के इन 8 पॉपुलर किरदारों की विदाई

अनुपमा के कई एक्टर्स छोड़ चुके शो
Hindi

अनुपमा के कई एक्टर्स छोड़ चुके शो

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के कई एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं और जब इन किरदारों की विदाई हुई तो इन्हें चाहने वाले फैन्स बेहद इमोशनल हो गए थे।

Image credits: Instagram
'अनुपमा' की नंदू
Hindi

'अनुपमा' की नंदू

'अनुपमा' में काव्या की भांजी और समर का पहला प्यार नंदू उर्फ़ नंदिनी अय्यर की भूमिका में दिखीं अनघा भोसले ने बीच में शो छोड़ दिया था और वे आध्यात्म के रास्ते पर निकल पड़ीं।

Image credits: Instagram
'अनुपमा' की मुक्कू
Hindi

'अनुपमा' की मुक्कू

अनुज की अडॉप्टिव सिस्टर मुक्कू यानी मालविका कपाड़िया का किरदार अनेरी वजानी निभा रही थीं। दर्शक उन्हें इतना पसंद कर रहे थे कि उनकी विदाई से उनके दिल टूट गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

'अनुपमा' के जीके काका

शो में जीके काका का किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया था। यह किरदार दीपक घीवाला ने निभाया था। लेकिन वक्त के साथ उनके किरदार को समाप्प्त कर दिया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

'अनुपमा' की डॉली

अनुपमा में वनराज शाह की बहन डॉली का किरदार निभाने वाली एकता सरैया अब इस शो में दिखाई नहीं देतीं। उनकी गैर मौजूदगी दर्शकों को बेहद खलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

'अनुपमा' के संजय

शो में डॉली के पति संजय धामेचा का किरदार निभाने वाले परेश भट्ट का किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था, लेकिन शो से उनका अचानक गायब हो जाना उनके फैन्स को परेशान कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

'अनुपमा' के अनिरुद्ध

काव्या के पूर्व पति अनिरुद्ध गांधी का रोल करने वाले रुशाद राणा अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने शो छोड़ दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

'अनुपमा' के मामाजी

'अनुपमा' में मामाजी के किरदार को भला कैसे भुलाया जा सकता है। शेखर शुक्ला द्वारा निभाई गई पॉजिटिव एटीट्यूड वाली यह भूमिका सबके चेहरे पर स्माइल लाती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

'अनुपमा' की राखी

किंजल की मां राखी दवे के रोल से दर्शकों का दिल जीतने वाली तसनीम शेख अब शो में नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि, शो में आए ट्विस्ट को देखते हुए इसमें उनकी जरूरत नहीं थी।

Image credits: Instagram

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा

गाल खींचा, होटल में बुलाया-शराब ऑफर की... तारक मेहता के बदनाम किस्से!

बेहद ग्लैमरस है TV की जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां

बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS