तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल ने उस समय को याद किया जब उन्हें एक गुजराती फिल्म के लिए अपना वजन कम करना पड़ा था।
दिलीप जोशी यानी जेठालाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। सबसे लंबे समय से वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने रोल के फेमस हैं।
दिलीप जोशी टीवी सीरियलों में काम करने से पहले कई बड़ी बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में साइड रोल में ही दिखे।
एक डिजिटल पोर्टल से बात करते हुए दिलीप जोशी ने उस समय को याद किया जब उन्हें एक रोल के लिए अपना वजन कम करना पड़ा था।
जेठालाल ने बताया- मैंने एक बार एक फिल्म की थी- हुं हूंशी हूंशीलाल। यह एक राजनीतिक व्यंग्य फिल्म थी। इसके लिए मुझे वजन कम करना पड़ा था।
दिलीप जोशी ने बताया- मैं एक स्विमिंग क्लब का मेंबर हूं। मैं ऑफिस से लौटता, अपना स्कूटर पार्क करता, कपड़े बदलता और 45 मिनट जॉगिंग करता।
दिलीप जोशी ने बताया- डेढ़ महीने में मैंने करीब 16 किलो वजन कम किया। मुझे हल्की बूंदाबांदी में टहलना और सूर्यास्त देखना अच्छा लगेगा।
दिलीप जोशी टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल प्ले कर रहे हैं। उनके इस किरदार को घर-घर में पहचाना जाता है।