तारक मेहता के जेठालाल से सीखे कैसे बिना जिम गए होता है वजन कम
Hindi

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे कैसे बिना जिम गए होता है वजन कम

जेठालाल ने याद की वजन कम करने की जर्नी
Hindi

जेठालाल ने याद की वजन कम करने की जर्नी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल ने उस समय को याद किया जब उन्हें एक गुजराती फिल्म के लिए अपना वजन कम करना पड़ा था।

Image credits: instagram
जानामाना नाम है जेठालाल
Hindi

जानामाना नाम है जेठालाल

दिलीप जोशी यानी जेठालाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। सबसे लंबे समय से वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने रोल के फेमस हैं।

Image credits: instagram
टीवी में काम करने से पहले जेठालाल ने की फिल्में
Hindi

टीवी में काम करने से पहले जेठालाल ने की फिल्में

दिलीप जोशी टीवी सीरियलों में काम करने से पहले कई बड़ी बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में साइड रोल में ही दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

जेठालाल ने की वजन कम करने को लेकर बात

एक डिजिटल पोर्टल से बात करते हुए दिलीप जोशी ने उस समय को याद किया जब उन्हें एक रोल के लिए अपना वजन कम करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

इस फिल्म के लिए किया था जेठालाल ने वजन कम

जेठालाल ने बताया- मैंने एक बार एक फिल्म की थी- हुं हूंशी हूंशीलाल। यह एक राजनीतिक व्यंग्य फिल्म थी। इसके लिए मुझे वजन कम करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे किया था दिलीप जोशी ने वजन कम

दिलीप जोशी ने बताया- मैं एक स्विमिंग क्लब का मेंबर हूं। मैं ऑफिस से लौटता, अपना स्कूटर पार्क करता, कपड़े बदलता और 45 मिनट जॉगिंग करता।

Image credits: instagram
Hindi

16 किलो कम किया जेठालाल ने वजन

दिलीप जोशी ने बताया- डेढ़ महीने में मैंने करीब 16 किलो वजन कम किया। मुझे हल्की बूंदाबांदी में टहलना और सूर्यास्त देखना अच्छा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

घर-घर में फेमस है जेठालाल

दिलीप जोशी टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल प्ले कर रहे हैं। उनके इस किरदार को घर-घर में पहचाना जाता है।

Image credits: instagram

गाल खींचा, होटल में बुलाया-शराब ऑफर की... तारक मेहता के बदनाम किस्से!

बेहद ग्लैमरस है TV की जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां

बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS

10 Stars हुए TV शो में साइड लाइन, 4 के किरदार में आया जबरदस्त यूटर्न