Hindi

मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल

Hindi

छुट्टियां मना रही TV की नायरा

टीवी की नायरा के नाम से फेसम शिवांगी जोशी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही है। उनकी फोटोज वायरल हो रही है।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

शिवांगी जोशी ने शेयर की फोटोज

शिवांगी जोशी ने वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्हें मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

अकेले ही छुट्टियां मना रही शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी की वेकेशन मनाते जो फोटोज सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि वह अकेली ही एन्जॉय कर रही हैं।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

फैन्स को पसंद आई शिवांगी जोशी की फोटोज

शिवांगी जोशी की छुट्टियां मनाते फोटोज फैन्स को काफी पसंद आ रही है। लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

झूला झूलते शेयर की शिवांगी जोशी ने फोटोज

शिवांगी जोशी ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें ज्यादातर में वह झूले पर नजर आ रही है। एक फोटो उन्होंने बैक की भी शेयर की है।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

इस सीरियल से मिली पहचान

वैसे तो शिवांगी जोशी ने कई सीरियलों में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

शिवांगी जोशी को सुनने पड़े थे ताने

शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम शुरू किया था तो साथी कलाकार उन्हें ताने मारते थे।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

शिवांगी जोशी ने शो छोड़ा तो सभी खूब रोए थे

शिवांगी जोशी ने बताया कि जब उन्होंने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा तो जिन लोगों ने उन्हें ताने मारे थे, वो भी रो रहे थे।

Image credits: shivangi joshi instagram
Hindi

बेहद ग्लैमरस है शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो वह हॉट और बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है।

Image credits: shivangi joshi instagram

लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई

धर्म गुरु राधे मां के बेटे ने पकड़ी ग्लैमर की राह, OTT पर किया डेब्यू

'अनुपमा' के ये 8 पॉपुलर किरदार हुए गायब, फैन्स को रुला गई इनकी विदाई

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा