Hindi

लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई

Hindi

क्या लेस्बियन हैं एक्ट्रेस अंजुम फकीह?

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' जैसे सीरियल्स में नजर आईं अभिनेत्री अंजुम फकीह ने एक इंटरव्यू में खुद के लेस्बियन होने की ख़बरों पर सफाई दी है।

Image credits: Anjum Fakih Instagram
Hindi

क्या कहा है अंजुम फकीह ने?

अंजुम फकीह ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा, "लोगों को लगता है कि मेरा महिलाओं में इंटरेस्ट है। मुझे अच्छा लगा ये सुन कर। लेकिन मैं नहीं हूं और मैं यह साफ़ करना चाहती हूं।"

Image credits: Anjum Fakih Instagram
Hindi

गर्लफ्रेंड्स को होंठों पर चुम्मा दे देती हैं अंजुम फकीह

अंजुम कहती हैं, "मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स के बेहद करीब हूं। कभी-कभी मैं उन्हें गाल की जगह होंठों पर चुम्मा दे देती हूं। यह मेरी पर्सनैलिटी है।"

Image credits: Anjum Fakih Instagram
Hindi

अंजुम फकीह को गर्लफ्रेंड्स से बेहद प्यार

बकौल अंजुम, "लोगों को लगता है कि मैं लड़कियों को पसंद करती हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स को बहुत प्यार करती हूं।"

Image credits: Anjum Fakih Instagram
Hindi

कैसे उड़ी अंजुम के लेस्बियन होने की अफवाह?

कुछ समय पहले अंजुम फकीह और 'कुंडली भाग्य' में उनकी को-स्टार रहीं श्रद्धा आर्य की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसमें श्रद्धा का हाथ अंजुम के ब्रेस्ट पर था।

Image credits: Anjum Fakih Instagram
Hindi

क्या किसी लड़की से रहा अंजुम फकीह का अफेयर?

जब अंजुम से पूछा गया कि क्या कभी किसी लड़की से उनका अफेयर रहा है तो उन्होंने इससे साफ़ इनकार कर दिया। उनके मुताबिक़, उनका लिंकअप कभी किसी लड़की के साथ नहीं हुआ।

Image credits: Anjum Fakih Instagram
Hindi

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में दिखी थीं अंजुम फकीह

अंजुम फकीह को पिछली बार 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया (दिशा परमार) की बहन के रोल में देखा गया था। फिलहाल, वे बतौर कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Image credits: Anjum Fakih Instagram

धर्म गुरु राधे मां के बेटे ने पकड़ी ग्लैमर की राह, OTT पर किया डेब्यू

'अनुपमा' के ये 8 पॉपुलर किरदार हुए गायब, फैन्स को रुला गई इनकी विदाई

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा

गाल खींचा, होटल में बुलाया-शराब ऑफर की... तारक मेहता के बदनाम किस्से!