Hindi

तारक मेहता... की रीटा रिपोर्टर की 10 PICS, जो दिखाती हैं उनकी खूबसूरती

Hindi

चर्चा में 'तारक मेहता...' की रीटा रिपोर्टर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी के बाद शो में उनके ट्रैक को ख़त्म कर दिया है।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

'तारक मेहता...' में पॉपुलर प्रिया का किरदार

प्रिया आहूजा का रीटा रिपोर्टर का किरदार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक है। कल तक का माइक थामे उनके अंदाज़ ने दर्शकों का ख़ूब दिल जीता है।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

2008 से ही शो से जुड़ गई थीं प्रिया आहूजा

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया आहूजा 2008 में ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ गई थीं। यह उनका डेब्यू टीवी शो भी है।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

कई टीवी शोज में दिख चुकीं प्रिया आहूजा

प्रिया आहूजा ने 'तारक मेहता..' के अलावा 'हमारी बेटियों का विवाह', 'शुभ विवाह' और 'अदालत' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

प्रिया आहूजा इन फिल्मों में भी नजर आईं

प्रिया आहूजा ने 2009 में बड़े पर्दे पर कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘द स्टोनमैन मर्डर्स’ थी। उन्हें बाद में 'डिजायर ऑफ़ द हार्ट' और 'एक्सीडेंट ऑन हिल रोड' जैसी फिल्मों में भी देखा गया।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर रहे प्रिया के पति

प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर रहे हैं। वे 14 साल तक इस शो से जुड़े रहे। हालांकि, अब उनके रास्ते अलग हो गए हैं।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

2011 में हुई प्रिया-मालव की शादी

प्रिया आहूजा और मालव राजदा की शादी 19 नवम्बर 2011 को हुई थी। 27 नवम्बर 2019 को उनके बेटे अरदास का जन्म हुआ।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

2021 में प्रिया-मालव ने दोबारा शादी की

प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने 2021 में एक बार फिर शादी की, जिसमें उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ था।

Image credits: Priya Ahuja Instagram
Hindi

हर 10 में प्रिया से शादी करना चाहते हैं मालव

2021 में जब प्रिया आहूजा ने अपनी पुनः शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो मालव ने उन पर कमेंट करते हुए लिखा था, "मैं तुमसे हर 10 साल में शादी करूंगा।"

Image credits: Priya Ahuja Instagram

मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल

लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई

धर्म गुरु राधे मां के बेटे ने पकड़ी ग्लैमर की राह, OTT पर किया डेब्यू

'अनुपमा' के ये 8 पॉपुलर किरदार हुए गायब, फैन्स को रुला गई इनकी विदाई