श्वेता तिवारी ने अपने नए फोटोशूट की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
Image credits: Shweta Tiwari Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी का स्टनिंग अवतार
नए फोटोशूट में श्वेता तिवारी का स्टनिंग अवतार देखने को मिल रहा है। फैन्स को श्वेता का यह अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है।
Image credits: Shweta Tiwari Instagram
Hindi
ब्रालेट में नजर आ रहीं श्वेता तिवारी
तस्वीरों में श्वेता तिवारी को ब्रालेट ब्लाउज और मरमेड लहंगे में देखा जा सकता है। उनके बाल खुले हैं और उन्होंने Dewy मेकअप किया हुआ है।
Image credits: Shweta Tiwari Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी के कैप्शन ने खींचा ध्यान
तस्वीरों के साथ श्वेता तिवारी ने जो कैप्शन दिया है, वह ध्यान खींच रहा है। उन्होंने लिखा है, ""Never Complain. Never Explain!"
Image credits: Shweta Tiwari Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी की तस्वीरों पर आए ऐसे कमेंट
श्वेता तिवारी की तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अपनी बेटी से भी ज्यादा खूबसूरत।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "श्वेता मैडम आपकी उम्र नहीं बढ़ती है क्या? कमाल हो आप?"
Image credits: Shweta Tiwari Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर
एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "ये हो गई है 42 की, लेकियन बिजली गिरा रही है 22 की।" कई अन्य यूजर्स ने लिखा है, "उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है।"
Image credits: Shweta Tiwari Instagram
Hindi
2 बच्चों की मां हैं श्वेता तिवारी
दो बार शादी कर चुकीं और दोनों बार पति से अलग हो चुकीं श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी पलक तिवारी 22 साल की है तो वहीं बेटे की उम्र साढ़े 6 साल है।