सार
2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ बहस शुरू हुई तो यूट्यूब पर फिल्मों के ट्रेलर को डिसलाइक करने के चलन ने जोर पकड़ा। इसी का नतीजा था कि 'सड़क 2' के ट्रेलर ने डिसलाइक का रिकॉर्ड बना लिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन उनके नाम डिजास्टर के भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड हैं। अब यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किए गए ट्रेलर को ही ले लीजिए। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'सड़क 2' (Sadak 2) का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक बटोरने वाला ट्रेलर साबित हुआ है। बताया जाता है कि इस ट्रेलर के लाइक और डिसलाइक को जोड़ें तो इसमें डिसलाइक का प्रतिशत 95 है।
ऐसे बढ़ता गया'सड़क 2' के डिसलाइक का आंकड़ा
फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर को इसके रिलीज के महज 48 घंटे में 53 लाख डिसलाइक मिले थे। उस समय यह दुनिया में सबसे ज्यादा डिसलाइक पाने वाला वीडियो बन गया था। 18 अगस्त को इस ट्रेलर पर आए डिसलाइक की संख्या 1.32 करोड़ थी। यह वह मौका था, जब ट्रेलर ने जस्टिन बीबर के म्यूजिक वीडियो 'बेबी' पर आए डिसलाइक की संख्या को पार कर लिया था। इससे आगे सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो रह गया था, जो कि 'बेबी शार्क डांस' था। यूट्यूब के मुताबिक़, 2021 में जब तक इस ट्रेलर पर आए नम्बर्स को प्राइवेट किया गया, तब तक इस पर आए डिसलाइक की संख्या 1,37 करोड़ थी, जबकि इसे मिले लाइक की संख्या 7.4 लाख थी। यानी ट्रेलर को मिले डिसलाइक की संख्या 95 फीसदी थी, जो कि यूट्यूब के इतिहास में सबसे ज्यादा थी।
12 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ था 'सड़क 2' का ट्रेलर
बात 'सड़क 2' की करें तो इसका ट्रेलर 12 अगस्त 2020 को रिलीज किया गया था, जबकि फिल्म 28 अगस्त 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी। फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की मुख्य भूमिका थी। जबकि संजय दत्त भी इसमें अहम किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म 1991 में आई 'सड़क' की सीक्वल थी।
और पढ़ें…
83 की उम्र में बाप बनेंगे सुपरस्टार अल पचीनो, सिर्फ 29 साल की है उनके बच्चे की मां बनने वाली लड़की
नई फिल्म के साथ कब लौटेंगे आमिर खान, सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा
Kiss सीन से क्यों डरी पंजाबी एक्ट्रेस? हिंदी फिल्मों के लिए रखी शर्तें