नेहा राज और राकेश तिवारी के गाने 'करिया मोर बलमुआ' में में सिमरन श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा, देखें VIDEO

राकेश तिवारी और नेहा राज की आवाज़ वाला सॉन्ग 'करिया मोर बलमुआ' में एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी संगीत की दुनिया में बतौर सिंगर राकेश तिवारी और नेहा राज अपनी मधुर आवाज से तहलका मचा रहे हैं। वे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कर्णप्रिय सिंगिंग के दम पर भोजपुरिया संगीत प्रेमियों के मन में अपनी एक खास पहचान बना ली है। जिसका नतीजा है कि दर्शकों को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। जब-जब उनका कोई गाना रिलीज होता है तो दर्शक उसे हाथों हाथ लेते हैं। ऐसे में राकेश तिवारी और नेहा राज के स्वर में गाया हुआ भोजपुरी सांग ‘करिया मोर बलमुआ’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

दिल जीत रहा नेहा श्रीवास्तव का धमाकेदार परफॉर्मेंस

Latest Videos

इस वीडियो में एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया है। इस गाने के वीडियो में सिमरन श्रीवास्तव ने अपने एक्सप्रेशन और अदाओं से लोगों का दिल ही जीत लिया है। उनकी अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। इस गाने के बोल बड़े प्यारे हैं। राकेश तिवारी कहते हैं कि 'रही बहरा त घरवा बसा लेहलु, केहू दूसरा के सेनुरा सजा लिहलु... चुनरी बिहउति ओढ़ले फोटो जयमाला वाला, देखनी त जिउवा हहरि गइल...' तो सिंगर नेहा राज कहती हैं कि 'तउवउ के पेनिया से करिया मोर बलमुआ, करम जरि गइल...' यह गाना देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है।

(गाना देखने के लिए क्लिक करें) 

बेहतरीन लोकेशंस पर शूट हुआ 'करिया मोर बलमुआ

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस की केमिस्ट्री सुपर से ऊपर वाली है। गाने के बीच बीच में राकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं। इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर राकेश तिवारी और नेहा राज ने गाया है, वही इसके लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक बिट्टू विद्यार्थी ने ही दिया है। वीडियो निर्देशन रवि पंडित ने किया है। एडिट दीपक पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता और डीआई रोहित ने किया है।

और पढ़ें…

साउथ के सुपरस्टार का ऐसा लुक कि पहचानना हुआ मुश्किल, कन्फ्यूज लोग बोले- मैंने सोचा बाबा रामदेव

गौहर खान ने डिलीवरी के बाद 10 दिन में घटा लिया 10 किलो वजन

रोल के लिए किसी ने वजन बढ़ाया तो किसी ने घटाया, इन 9 सेलेब्स का ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना भी हुआ मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा