यश कुमार ने आखिर खुद पर क्यों चलाए चाबुक ! पीठ पर गहरे जख्मों के साथ दिखे एक्टर

यश कुमार अपकमिंग मूवी "एक था जोकर" में एक ट्रेडीशनल नट के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। उनके एक हाथ में चाबुक है, वहीं पीठ पर इसी चाबुक से लगाए गए गहरे जख्म भी दिखाई दे रहे हैं ।

Rupesh Sahu | Published : May 27, 2023 9:36 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri super star Yash Kumar is coming with the film Ek Tha Joker । भोजपुरी इंडस्ट्री में यश कुमार की फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। उनकी नई फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है । यश कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म "एक था जोकर" का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है।

यश कुमार के लुक ने किया फैंस को सरप्राइज

इसमें एक्टर यश कुमार एक ट्रेडीशनल नट के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। उनके एक हाथ में चाबुक है, वहीं पीठ पर इसी चाबुक से लगाए गए गहरे जख्म भी दिखाई दे रहे हैं । फिल्म में यश कुमार नट के किरदार में हैं, या ये केवल एक पोज है । इसके बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है।

 

यश कुमार एंटरटेनमेंट के बड़ा बजट की फिल्म

फिल्म को यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के बारे में यश कुमार ने बताया कि यह एक बेहद डिफरेंट और यूनिक स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है। बड़े बजट की इस मूवी को भव्य पैमाने पर शूट किया गया है। इस मूवी को फेमस डायरेक्टर सुजीत वर्मा ने निर्देशित किया है ।

"एक था जोकर" में दर्शकों को मिलेगी एकदम नई कहानी

यश कुमार ने आगे बताया कि "एक था जोकर" फिल्म की कहानी उन्होंने खुद लिखी है । इसके हर किरदार पर खूब मेहनत की गई है। इस फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि ऐसी कहानी अभी तक भोजपुरी दर्शकों ने नहीं देखी है । एक्टर ने बताया कि इस फिल्म का म्यूजिक भी लाजवाब होगा। इसके बेहतरीन गाने दर्शकों को जरुर पसंद आएंगे । इस फिल्म की कास्टिंग भी जल्द ही अनाउंस की जाएगी । फिल्म मेकर ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि इस फिल्म को साल 2023 में ही रिलीज कर दिया जाए ।

एक था जोकर की स्टार कास्ट

फिल्म "एक था जोकर" का म्यूजिक साजन मिश्रा ने तैयार किया है। इसके गीत राजेश मिश्रा, शेखर मधुर, धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं। कहानी यश कुमार और स्क्रीन प्ले, डायलॉग एसके ने लिखे हैं। सिनमेटोग्राफी जहांगीर सैय्यद की है। एक्शन प्रदीप खड़का, कोरियोग्राफ प्रवीण शेलार, कला अवधेश राय ने किया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त