खेसारी लाल यादव के साथ दिव्या रल्हन ने दिए जमकर हॉट सीन, 'मुरब्बा' सॉन्ग को एक दिन में मिले 5.6 मिलियन व्यूज

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) ने एक नया सॉन्ग 'मुरब्बा' रिलीज़ हो गया है, जिसे शिल्पी राज और खेसारी  ने अपनी आवाजें दी हैं। म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस दिव्या रल्हन  जमकर ठुमके लगा रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Divya Ralhan gave a fiercely hot scene with Khesari Lal Yadav । भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी सिंगिंग टेलेंट के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर फैंस के लिए बेहतरीन गाने पेश करते हैं। फिल्मों के अलावा, खेसारी लाल यादव के पास कई चार्टबस्टर गाने भी हैं। वह कई फेमस हिंदी टेलीविजन शो में भी दिखाई दे चुके हैं।

खेसारी और दिव्या रल्हन की सिजलिंग कैमेस्ट्री

Latest Videos

अब, खेसारी ने एक नया सॉन्ग 'मुरब्बा' रिलीज़ हो गया है, जिसे शिल्पी राज और खेसारी लाल ने अपनी आवाजें दी हैं। म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस दिव्या रल्हन के साथ ठुमके लगा रही हैं। मुरब्बा गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है, इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने तैयार किया है।

 मुरब्बा सॉन्ग रिलीज होते ही दर्शकों को भा गया है । इसे 24 घंटों के अंदर 5,604,140 व्यूज़ मिल चुके हैं । मुरब्बा गाने  में खेसारी लाल यादव के साथ  दिव्या रल्हन ने  जमकर ठुमके लगाए हैं। दोनों की सिजलिंग और रोमांटिक कैमेस्ट्री ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। दोनों के डांस मूव्स देखकर फैंस भी जमकर कॉमेंट किए  हैं। एक शख्स ने लिखा -  धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने खेसारी भैया जैसे महान पुत्र को जन्म दिया जिन्की आवाज को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुना जाता है । 

मुरब्बा सॉन्ग का वीडियो-   

 

खेसारी लाल यादव का वर्क फ्रंट

इस बीच, काम के मोर्चे पर, खेसारी लाल यादव की अपनी अपकमिंग लिस्ट में को- एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ 'संघर्ष 2', 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे', 'बोल राधा बोल' और 'बापजी' जैसी फिल्में हैं।

दिव्या रल्हन का वर्क फ्रंट

दिव्या रल्हन को हाल ही में भोजपुरी डांस नंबर 'ओ छम्मक छल्लो' में सिंगर- एक्टर राकेश मिश्रा के साथ देखा गया था । इसे आरोही भारद्वाज और राकेश मिश्रा ने अपनी आवाजें दी हैं । सॉन्ग को चंदन यदुवंशी ने लिखा है और छोटू रावत ने इसका संगीत दिया है ।

ये भी पढ़ें- 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर