खेसारी लाल यादव के साथ दिव्या रल्हन ने दिए जमकर हॉट सीन, 'मुरब्बा' सॉन्ग को एक दिन में मिले 5.6 मिलियन व्यूज

Published : May 25, 2023, 02:13 PM IST
Divya Ralhan,  Khesari Lal Yadav

सार

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) ने एक नया सॉन्ग 'मुरब्बा' रिलीज़ हो गया है, जिसे शिल्पी राज और खेसारी  ने अपनी आवाजें दी हैं। म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस दिव्या रल्हन  जमकर ठुमके लगा रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Divya Ralhan gave a fiercely hot scene with Khesari Lal Yadav । भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी सिंगिंग टेलेंट के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर फैंस के लिए बेहतरीन गाने पेश करते हैं। फिल्मों के अलावा, खेसारी लाल यादव के पास कई चार्टबस्टर गाने भी हैं। वह कई फेमस हिंदी टेलीविजन शो में भी दिखाई दे चुके हैं।

खेसारी और दिव्या रल्हन की सिजलिंग कैमेस्ट्री

अब, खेसारी ने एक नया सॉन्ग 'मुरब्बा' रिलीज़ हो गया है, जिसे शिल्पी राज और खेसारी लाल ने अपनी आवाजें दी हैं। म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस दिव्या रल्हन के साथ ठुमके लगा रही हैं। मुरब्बा गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है, इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने तैयार किया है।

 मुरब्बा सॉन्ग रिलीज होते ही दर्शकों को भा गया है । इसे 24 घंटों के अंदर 5,604,140 व्यूज़ मिल चुके हैं । मुरब्बा गाने  में खेसारी लाल यादव के साथ  दिव्या रल्हन ने  जमकर ठुमके लगाए हैं। दोनों की सिजलिंग और रोमांटिक कैमेस्ट्री ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। दोनों के डांस मूव्स देखकर फैंस भी जमकर कॉमेंट किए  हैं। एक शख्स ने लिखा -  धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने खेसारी भैया जैसे महान पुत्र को जन्म दिया जिन्की आवाज को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुना जाता है । 

मुरब्बा सॉन्ग का वीडियो-   

 

खेसारी लाल यादव का वर्क फ्रंट

इस बीच, काम के मोर्चे पर, खेसारी लाल यादव की अपनी अपकमिंग लिस्ट में को- एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ 'संघर्ष 2', 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे', 'बोल राधा बोल' और 'बापजी' जैसी फिल्में हैं।

दिव्या रल्हन का वर्क फ्रंट

दिव्या रल्हन को हाल ही में भोजपुरी डांस नंबर 'ओ छम्मक छल्लो' में सिंगर- एक्टर राकेश मिश्रा के साथ देखा गया था । इसे आरोही भारद्वाज और राकेश मिश्रा ने अपनी आवाजें दी हैं । सॉन्ग को चंदन यदुवंशी ने लिखा है और छोटू रावत ने इसका संगीत दिया है ।

ये भी पढ़ें- 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री