भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी की संदिग्ध स्थिति में मौत, यूपी की 1 होटल के रूम में मिली बॉडी

Published : May 25, 2023, 07:19 AM ISTUpdated : May 25, 2023, 07:42 AM IST
bhojpuri film director subhash chandra tiwari found dead in hotel room

सार

Bhojpuri Director Subhash Chandra Tiwari Found Dead. खबर है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी का निधन हो गया है। उनकी बॉडी यूपी की एक होटल में संदिग्ध स्थिति में मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। बुधवार को टीवी इंडस्ट्री के दो दिग्गज स्टार्स नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय ने दुनिया को अलविदा कहा। वहीं, अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को ही भोजपुरी फिल्म निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी (Subhash Chandra Tiwari) बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह की मानें तो सुभाष एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सोनभद्र के होटल तिरुपति में अपनी टीम के साथ ठहरे हुए थे। सिंह का कहना है कि उनके शरीर पर कोई घाव के निशान नहीं दिखे हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

नितेश पांडे के निधन के कुछ घंटे बाद आई थी सुभाष चंद्र तिवारी की मौत की खबर

आपको बता दें कि सुभाष चंद्र तिवारी के निधन की खबर टीवी एक्टर नितेश पांडेय के महाराष्ट्र के इगतपुरी स्थित एक होटल में मृत पाए जाने के कुछ घंटों बाद आई है। सुभाष चंद्र की मौत की खबर से पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई है। पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। भोजपुरी स्टार्स सुभाष चंद्र की मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

14 दिनों से यूपी की होटल में रूके थे सुभाष चंद्र तिवारी

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी पिछले 14 दिनों से सोनभद्र, उत्तर प्रदेश की एक होटल में ठहरे हुए थे। उनके साथ उनकी फिल्म के करीब 40 क्रू मेंबर्स भी थे। वह यहां अपनी फिल्म दो दिल बंधे एक डोरी से की शूटिंग कर रहे थे। राबर्टगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो गई थी।

रूम में आराम कर रहे थे सुभाष चंद्र तिवारी

कहा जा रहा है कि शूटिंग करने के बाद सुभाष चंद्र तिवारी अपने रूम में आराम कर रहे थे। काफी देर तक कमरे में कोई हलचल न दिखने के बाद होटलवालों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और रूम खोला गया। रिपोर्ट्स की मानें तो कमरे का दरवाजा खुलने के बाद उन्हें बैड पर लेटा पाया गया। सुभाष चंद्र की कंडीशन देखने के बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक

प्रियंका चोपड़ा का पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, स्टाइलिश PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?