अक्षरा सिंह ने विक्रांत सिंह से कर दी ऐसी ख्वाहिश, फैंस को सताने लगी मोनालिसा की चिंता, रोमांटिक रील ने मचाया गदर

Published : May 23, 2023, 01:27 PM IST
Akshara Singh And Vikrant Singh

सार

अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ने अपनी अपकमिंग मूवी जानू आई लवयू के प्रमोशन का नया तरीका निकाला है । दोनों अपनी फनी और शॉर्ट रील के जरिए अपने फैंस और दर्शकों को लुभा रहे हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh And Vikrant Singh : अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत भोजपुरी इंडस्ट्री के दो धुरंधर एक्टर हैं । दोनों की मूवी जानू आई लव यू जल्द ही रिलीज़ होने को तैयार है । इसमें अक्षरा और विक्रांत की रोमांटिक जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। दोनों की कई फोटो भी वायरल हो चुकी हैं। जब दोनों की वरमाला वाली फोटो सामने आई थी तो कई लोगों को लगा की दोनों ने शादी कर ली है। बहरहाल आपको बता दें कि ऐसी कोई बात नहीं है, ये रियल नहीं बल्कि रील लाइफ का हिस्सा है।

Janu I Love U के प्रमोशन में जुटी टीम

अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ने अपनी अपकमिंग मूवी  जानू आई लव यू के प्रमोशन का नया तरीका निकाला है । दोनों अपनी फनी और शॉर्ट रील के जरिए अपने फैंस और दर्शकों को लुभा रहे हैं । अक्षरा और विक्रांत सिंह की एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । इसमें दोनों के बीच की प्यारी सी नोंकझोंक देखने को मिली है।

वायरल हो रही ये रील

इस रील में विक्रांत सिंह राजपूत भोजपुरी में अपनी को- एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से कहते हैं- मेरी शादी के लिए 30-40 लड़कियों के रिश्ते आए थे, जिस पर अक्षरा सिंह कहती हैं, लेकिन आखिर में क्या हुआ शादी तो मेरे साथ ही हुई, इस पर विक्रांत कहते हैं, हां इस जिंदगी का नाश तुम्हारे हाथों ही लिखा था । अक्षरा सिंह उन्हें कोहनी मारती हैं। देखें ये शॉर्ट रील-

 

 

 

ऐसी ही कई और रील अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। दोनों की कैमेस्ट्री देखकर कई फैंस विक्रांत सिंह राजपूत की पत्नी मोनालिसा की चिंता सताने लगी है।एक यूजर ने लिखा- अब बेचारी मोनालिसा का क्या होगा । 
देखें अक्षरा और विक्रांत सिंह की ज़बरदस्त कैमस्ट्री वाली ये शॉर्ट रील....

 

 

ये भी पढ़ें- 

ऐसा क्या था खुशी कपूर के बैग में जिसे देखकर चौंक गए फैंस, देखें वीडियो

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री