Akanksha Dubey Case : जेल में बंद समर सिंह का नया सॉन्ग हुआ वायरल, श्वेता म्हारा के साथ किया जमकर रोमांस

Published : May 21, 2023, 01:54 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 11:20 PM IST
Samar Singh

सार

आगरा के घाघरा, समर सिंह और एक्ट्रेस श्वेता महारा पर फिल्माया गया है । इसे अब जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। आगरा के घाघरा रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसे रिलीज से एक हफ्ते से कम समय में 1.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akanksha Dubey Case : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में सिंगर समर सिंह के खिलाफ कई एंगल से जांच जारी है । आकांक्षा दुबे के कथित सुसाइड मामले में समर सिंह इस समय जेल में बंद हैं । इसी बीच उनका एक न्यू सॉन्ग आगरा के घाघरा (Agra Ke Ghaghra) रिलीज हो गया है, केस की पेचीदगियों से दूर समर सिंह के इस सॉन्ग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

समर सिंह, श्वेता म्हारा की सिजलिंग कैमेस्ट्री

आगरा के घाघरा, समर सिंह और एक्ट्रेस श्वेता म्हारा पर फिल्माया गया है । इसे अब जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। आगरा के घाघरा रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसे रिलीज से एक हफ्ते से कम समय में 1.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं ।

इस सांग में एक्ट्रेस श्वेता महारा ज़बरदस्त तरीके से अपनी अदाएं दिखाती हुई नज़र आ रही हैं । वहीं समर सिंह भी उनके साथ जमकर रोमांस कर रहे हैं। दोनों अपने डांस मूव्स फैंस को इम्प्रेस करते दिख रहे हैं।

 

 

आगरा के घाघरा की डिटेल

समर सिंह, श्वेता म्हारा के इस गाने आगरा के घाघरा को टिप्स भोजपुरी (Tips Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 मई को रिलीज किया गया है, इसे खबर लिखे जाने तक 1,580,822 व्यूज़ मिल चुके हैं । इस सांग को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ें दी हैं । इस गाने को विमिलेश उपाध्याय ( Vimlesh Upadhyay ) म्यूजिक एडीआर आनंद ( Composer: ADR Anand) न दिया है ।

आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह पर गंभीर आरोप

समर सिंह इस समय जेल में कैद हैं । सिंगर को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस मामले में 6 अप्रैल को यूपी के गाजियाबाद से हिरासत में लिया गया था, कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया था । समर सिंह के खिलाफ आकांक्षा की मां ने शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने सिंगर पर गंभीर आरोप लगाए हैं । सिंगर समर पर आकांक्षा दुबे का शीरीरिक शोषण, कमाई हड़पने, घरेलू हिंसा, सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं समर सिंह ने खुद को बेकसूर बताया है।

 

PREV

Recommended Stories

किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS
क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल