
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey and Arvind Akela Kallu film Shaadi Mubarak । भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग फिल्म 'शादी मुबारक' का पोस्टर शेयर किया है। एक्ट्रेस इस मूवी में अरविंद अकेला कल्लू के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार अदा कर रही हैं। इस फिल्म की काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है । वही अब आम्रपाली दुबे ने इस मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए ऐलान किया, ''शादी मुबारक 26 मई से आपकी नजर थिएटर में ।
आम्रपाली दुबे ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
इंस्टाग्राम पर आम्रपाली ने एक पोस्टर शेयर किया है, जो मूवी के एक ज़बरदस्त लवस्टोरी होने का वादा करता है। पिंक ड्रेस पहने एक्ट्रेस आम्रपाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अरविंद अकेला कल्लू ऑरेंज कुर्ते में नज़र आ रहे हैं । दोनों के बीच खूबसूरत कैमेस्ट्री दिखाई दे रही है। बैकग्राउंड में गंगा घाट नज़र आ रहा है। एक नाव नदी में दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है कल्लू और आम्रपाली नाव की सवारी करके लौट रहे हैं। कल्लू पीछे खड़े होकर आम्रपाली को निहार रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस बेहद क्यूट मुस्कान और थोड़ा शर्माते हुए आगे बढ़ती हुई जा रही हैं।
'शादी मुबारक' की टीम
'शादी मुबारक' को आनंद सिंह ने डायरेक्ट किया है, इसे रोशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। शर्मिला आर सिंह इसकी को-प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के डायलॉग अरविंद तिवारी ने लिखे हैं। इसके गीत श्याम देहाती ने लिखे हैं। वहीं संगीत ओम झा ने तैयार किया है ।
आम्रपाली दुबे का वर्क फ्रंट
इसके अलावा आम्रपाली दुबे के पास 'मेरे पति की शादी है', 'समाज में परिवर्तन', 'दाग एगो लैंचन', 'कभी खुशी कभी घूम', 'विद्या', 'लवविवाह डॉट कॉम', 'कलाकंद' जैसी कई फिल्में हैं। ', 'विवाह 3' और 'दूल्हा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्में शामिल हैं। वे मशहूर हिंदी कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं ।
एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर रील और लेटेस्ट फोटोशूट से फैंस को अपडेट करती हैं। उनके पेज पर अपकमिंग मूवी की डिटेल भी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें-