पवन सिंह का 'कातिल कमरिया' रिलीज होते ही हुआ वायरल, कशिश की अदाएं, शिल्पी राज की आवाज़ ने बांधा समां, देखें सॉन्ग

Published : May 19, 2023, 03:11 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 11:28 PM IST
Pawan Singh

सार

वायरल सॉन्ग में पवन सिंह और कशिश सिंह की रोमांटिक कैमेस्ट्री दिखाई गई है । एक्ट्रेस जब डांस करते हुए अपनी कमरिया मटकाती हैं तो पवन सिंह का मन भी डोलता हुआ नज़र आता है । इसके बाद दोनों अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से समां बांध देते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी सिंगिंग टैलेंट के लिए भी मशहूर हैं । भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिंग के मामले में तो उनके नाम का सिक्का चलता है । पवन सिंह सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्युलर हैं, उनके गाने रिलीज़ होते ही बिजली की रफ्तार से वायरल होते हैं। 18 मई को पवन सिंह और शिल्पी राज का गाया एक धांसू गाना कातिल कमरिया रिलीज हुआ है। 24 घंटे से भी कम समय में इस गाने ने लगभग 2 मिलियन व्यूज हासिल किये हैं।

पवन सिंह के साथ कशिश ने बांधा समां

वायरल सॉन्ग में पवन सिंह और कशिश सिंह की रोमांटिक कैमेस्ट्री दिखाई गई है । एक्ट्रेस जब डांस करते हुए अपनी कमरिया मटकाती हैं तो पवन सिंह का मन भी डोलता हुआ नज़र आता है । इसके बाद दोनों अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से समां बांध देते हैं।

'लॉलीपॉप लागेलु' ने बनाया सुपर स्टार

पवन सिंह बेहद शानदार और टेलेंटेड आर्टिस्ट हैं, हर महीने उनके कई गाने रिलीज़ होते हैं। फिल्मों के अलावा, उनके खाते में कई चार्टबस्टर सॉन्ग भी शामिल हैं । पवन सिंह का गाना  'लॉलीपॉप लागेलु' सुपरहिट हुआ था, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

 

'

कातिल'  सॉन्ग  को शिल्पी राज और खुद पवन सिंह ने अपनी आवाजें दी हैं । इस गाने को आजाद सिंह ने लिखा है, इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने तैयार किया है ।

24 घंटों में 2 मिलियन व्यूज

एक नंबर म्यूजिक ( Ek Number Music ) यूट्यूब चैनल पर इसे 18 मई को रिलीज़ किया गया है । खबर लिखे जाने तक इस गाने को तकरीबन 2 मिलियन व्यूज मिले हैं ।

पवन सिंह का वर्क फ्रंट

पवन सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'धर्म', 'सिंह इज फायर', 'हर हर गंगे', 'कैसे हो जला प्यार', 'मेरा भारत महान', 'मेरा वतन' और 'हम हैं राही प्यार के' शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें- 

अक्षरा सिंह ने बागेश्वधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से होटल में की मुलाकात, एक्ट्रेस के गायन पर ऐसा था बाबा का रिएक्शन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री