वीडियो में एक्ट्रेस होटल के कमरे में बाबा के सामने बैठकर गाना गाती नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह ने इस दौरान व्हाइट लाइनिंग सिंपल शर्ट पहने हुई है। वह मिनिमल मेकअप फेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh met Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwadham । भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( Bhojpuri actress Akshara Singh ) मंगलवार को पटना में अपने पिता विपिन सिंह से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलीं । इस दौरान उनसे अपनी खुशी छिपाई नहीं छिप रही थी। एक्ट्रेस का धीरेंद्र शास्त्री से मिलने का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे धीरेंद्र शास्त्री के सामने भजन गाती हुई दिख रही हैं । वहीं धीरेंद्र शास्त्री भी मंत्रमुग्ध होकर उनका भजन सुन रहे हैं। प्रकाश कुमार के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है।

Scroll to load tweet…

वीडियो में एक्ट्रेस होटल के कमरे में बाबा के सामने बैठकर गाना गाती नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह ने इस दौरान व्हाइट लाइनिंग सिंपल शर्ट पहने हुई है। वह मिनिमल मेकअप फेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

अक्षरा सिंह को सनातन धर्म में है गहरी आस्था

इससे पहले अक्षरा ने पटना में एक निजी कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह बागेश्वर धाम दर्शन करने जरूर जाएंगी। एक्ट्रेस कहा था कि बिहार की धरती पर बाबा बागेश्वर धाम आए हैं, मैं कभी भी बाबा से मिलने जा सकती हूं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मेरी पूरी आस्था है।

एक्टिंग के साथ सिंगर भी हैं एक्ट्रेस

एक्टिंग के अलावा, वह अपनी सुरीली आवाज के लिए भी जानी जाती हैं और उनके नाम कई सुपरहिट गाने हैं। वे भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। आमिर खान और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े स्टार्स उनके साथ नज़र आ चुके हैं।

अक्षरा सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को अगली बार विक्रांत सिंह अभिनीत फिल्म 'जानू आई लव यू' में दिखाई देंगी । यह अनुराग मिश्रा द्वारा निर्देशित और रत्नाकर कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई है।