भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में किन्नर पहुंचे पुलिस स्टेशन, देखें वजह

Published : May 18, 2023, 07:00 PM ISTUpdated : May 18, 2023, 07:08 PM IST
Bhojpuri actress Akanksha Dubey suicide case

सार

आकांक्षा के सुसाइड के बाद एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें उनके बॉय फ्रेंड समर सिंह पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस केस में अब किन्नरों ने एक्ट्रेस की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Bhojpuri actress Akanksha Dubey suicide case । एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद के भोजपुरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है । आकांक्षा के सुसाइड के बाद एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें उनके बॉय फ्रेंड समर सिंह पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस केस में अब किन्नरों ने एक्ट्रेस की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आकांक्षा दुबे  ने शेयर किया वीडियो 

इस वीडियो में वह रोती हुई नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने क्या गलती की है, लेकिन वह इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हैं। अगर उसे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी समर सिंह की होगी। एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही समर सिंह फरार हो गया था। पुलिस ने उसे तलाशने कई जगहों पर दबिश दी थी ।

पुलिस ने समर सिंह को किया गिरफ्तार

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में काफी लंबी जद्दोज़हद के बाद पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार किया था । इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। वहीं पुलिस अभी मामले में अभी कई एंगल के जांच कर रही है ।

किन्नरों ने लगाई इंसाफ की गुहार

अब एक्ट्रेस की मौत के मामले में किन्नरों ने इंसाफ की मांग की है । ट्रांसजेंडर आकांक्षा दुबे की मां के साथ वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे थे। सभी ने आकांक्षा दुबे की मौत मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग की है। वहीं एक्ट्रेस की मां ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है ।
 

ये भी पढ़ें-

अक्षरा सिंह के साथ इस कदर रोमांटिक हुए विक्रांत सिंह, एक्ट्रेस ने भी कह दिया- 'जानू आई लव यू'

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली फिर दर्शकों को गुदागुदाने तैयार, दर्शक इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख पाएंगे "माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी" मूवी

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम