धोती-गंजी में भोजपुरी एक्टर की तस्वीरें वायरल, देखकर फैन्स कर रहे साउथ के सुपरस्टार्स से तुलना

Published : May 17, 2023, 07:22 PM IST
Vikrant Singh Rajput

सार

विक्रांत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जानू आई लव यू' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षरा सिंह नजर आएंगी। फिल्म के सेट से विक्रांत की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनकी जमकर सराहना हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दक्षिण भारतीय फिल्म के सुपरस्टार्स को अक्सर आपने गंजी धोती में देखा होगा, लेकिन आज हिंदी और भोजपुरी में फिटनेस आइकन के नाम से मशहूर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत की ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में विक्रांत सिंह राजपूत सफेद गंजी और धोती में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। ऊपर से गॉगल्स और पैर में सैंडल उनके ऊपर खूब जच रहा है। यही वजह कि उनके फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है और उन्होंने विक्रांत सिंह राजपूत के इस लुक की तुलना दक्षिण भारतीय कलाकारों से कर दी है।

'जानू आई लव यू' के सेट की तस्वीर

विक्रांत सिंह राजपूत की यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म "जानू आई लव यू" के सेट से वायरल हुई है। इस वायरल तस्वीर को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा, "फिल्म की स्टोरी की डिमांड के अनुसार एक सीक्वेंस की यह तस्वीर है। इन तस्वीरों में मैं अपने किरदार में नजर आ रहा हूं। फिल्म बहुत प्यारी सी है और हमारी टीम भी इस फिल्म को लेकर डेडीकेटेड है। फिल्म की कहानी तो अभी मैं शेयर नहीं कर सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जब यह फिल्म आप बड़े पर्दे पर देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा कि यह फिल्म सभी फिल्मों से अलग क्यों है।"

विक्रांत ने आगे कहा, "फिल्म में मेरे और भी कई शानदार लुक्स हैं, जो दर्शकों को सरप्राइज करने वाले हैं। इसके लिए उन्हें फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा। फिलहाल हम फिल्म की शूटिंग पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं।" विक्रांत ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने अब तक जितनी हीरोइनों के साथ फिल्में की हैं, अक्षरा सिंह उन सब से अलग हैं। यही वजह कि उनके साथ काम करना बेहद सहज है। बकौल विक्रांत, "जिस वजह से वे खुद भी सहज पर्सनैलिटी को धारण करती हैं, उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव देता है। हमारी केमिस्ट्री भी शानदार है और हम सिर्फ पर खूब मस्ती भी करते हैं। साथ में रील्स भी बनाते हैं।"

रत्नाकर कुमार की फिल्म 'जानू आई लव यू'

फिल्म "जानू आई लव यू" का निर्माण रत्नाकर कुमार कर रहे हैं। इसका निर्देशन मशहूर निर्देशक रजनीश मिश्रा के भतीजे अनुराग मिश्रा कर रहे हैं, जिनकी यह डेब्यू भोजपुरी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल गोरखपुर की भव्य लोकेशंस पर चल रही है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म में रोहित सिंह मटरू, रीना रानी, अनूप अरोड़ा, राम सुजान सिंह, श्रद्धा यादव, श्रृष्टि पाठक मुख्य भूमिका में हैं। डीओपी जगमिंदर सिंह हुंडल हैं। कहानी राकेश त्रिपाठी, स्क्रीनप्ले रजनीश मिश्रा और डायलॉग विराग मिश्रा व ऋषि ग्वाला ने लिखे हैं। म्यूजिक रजनीश मिश्रा का है। कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय है।

और पढ़ें…

'क्या ब्रा पहनकर नाचीं थीं नुसरत भरुचा?', एक्ट्रेस का दिलचस्प किस्सा

कंगना रनौत को हर साल हो रहा 40 करोड़ रुपए का घाटा, एक्ट्रेस ने बताया आखिर क्या है इसकी वजह'

द केरल स्टोरी' बनी 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, अब 'पठान' से टक्कर

कंगना रनौत-अध्ययन सुमन के ब्रेकअप में किसकी गलती? शेखर सुमन को याद आई बेटे की ब्रेकअप स्टोरी

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री