सार
कंगना रनौत 2018 में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने कई वजह से विवादों में रही थीं। इसके अलावा वे कई राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख चुकी हैं। अब कंगना का कहना है कि राजनेताओं के खिलाफ बोलना उन्हें भारी पड़ा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत बॉलीवुड की वह सेलेब्रिटी हैं, जो अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हालांकि, यह बयानबाजी उन्हें भारी पड़ रही हैं। उनके मुताबिक़, उन्हें अपनी बयानबाजी के चलते हर साल 30-40 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। कंगना ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए यह खुलासा किया है। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल की एक स्टोरी साझा की है, जिसमें ट्विटर के सीईओ एलन मस्क कह रहे हैं कि, "मैं जो कहना चाहता हूं, वह कहूंगा। फिर भले ही इसके नतीजे में मुझे पैसे खोने पड़ें।" कंगना ने इस बयान के लिए एलन मस्क की तारीफ़ की है और दावा किया है कि उन्हें भी राजनेताओं और एंटी नेशनल्स के खिलाफ बोलने की कीमत मोटी रकम के नुकसान से चुकानी पड़ी है।
कंगना ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "यह कैरेक्टर है। सच्ची स्वतंत्रता और सफलता, हिंदुत्व के लिए, राजनेताओं/एंटीनेशनलिस्ट/टुकड़े टुकड़े गैंग के खिलाफ बोलने की कीमत मुझे 20-25 ब्रांड एंडोर्समेंट खोकर चुकानी पड़ी। उन्होंने मुझे रातोंरात निकाल दिया और मुझे सालाना 30-40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। लेकिन मैं आजाद हूं और मैं जो कहना चाहती हूं, उसे कहने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता। जाहिरतौर पर यह एजेंडा नहीं है।"
कंगना ने आगे कहा, "कंपनियां और उनके कार्पोरेट ब्रांड हेड्स, जो भारत, इसकी संस्कृति और अखंडता से नफरत करते हैं, एलन की सराहना करते हैं, क्योंकि हर कोई अपनी कमजोरियां दिखाता है। कम से कम अमीर आदमी को परवाह नहीं करनी चाहिए।"
कंगना रनौत के कुछ विवाद
जुलाई 2018 में कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी। इस बात को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बाद में महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार भी उनके खिलाफ हुई और उनके ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया गया था। इसके अलावा जब दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'छपाक' की रिलीज से पहले जेएनयू के एक प्रदर्शन में शामिल हुई थीं, तब कंगना ने उनकी आलोचना की थी। बाद में जब पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा हुई तो कंगना रनौत ने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ख़ून की प्यासी ताड़का बता दिया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, जो एलन मास्क के ट्विटर के CEO बनने के बहाल हुआ।
और पढ़ें…
'द केरल स्टोरी' बनी 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, अब 'पठान' से टक्कर
कंगना रनौत-अध्ययन सुमन के ब्रेकअप में किसकी गलती? शेखर सुमन को याद आई बेटे की ब्रेकअप स्टोरी