दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली फिर दर्शकों को गुदागुदाने तैयार, दर्शक इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख पाएंगे "माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी" मूवी

Published : May 15, 2023, 03:03 PM ISTUpdated : May 15, 2023, 04:24 PM IST
Dinesh Lal Yadav

सार

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की मोस्ट अवेटिड फिल्म "माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी" का ट्रेलर और फर्स्ट लुक आउट रिलीज़ कर दिया गया है । इस ट्रेलर को Jio स्टूडिओ से रिलीज किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dinesh Lal Yadav Nirhua Amrapali dubey film । भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे दर्शकों के फेवरेट हैं। सांसद बनने के बाद निरहुआ अब चुनिंदा प्रोजेक्ट ही साइन कर रहे हैं। वहीं आम्रपाली दुबे और निरहुआ की मोस्ट अवेटिड फिल्म "माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी" का ट्रेलर और फर्स्ट लुक आउट रिलीज़ कर दिया गया है । इस ट्रेलर को Jio स्टूडिओ से रिलीज किया गया है।

निरहुआ ,आम्रपाली दुबे ने शेयर किया ट्रेलर   

"माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी" के ट्रेलर को प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल, एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और अन्य प्रमुख लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया । भोजपुरी इंडस्ट्री में ये पहला मौका जब किसी मूवी का पोस्टर इस तरह से रिलीज़ किया गया है। ये एकदम लीक से हटकर है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। दर्शक ही नहीं इंडस्ट्री में भी फिल्म और इसके पोस्टर के चर्चे हो रहे हैं। मूवी का फर्स्ट लुक अब वायरल हो रहा है।

 

 

निशांत उज्जवल ने बताई फिल्म की खासियत

निशांत उज्जवल की गिनती बेहतरीन प्रोड्यूसर में होती हैं। उज्जवल के मुताबिक उन्होंने अब तक जितनी फिल्म बनाई उसमें फिल्म "माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी" सबसे शानदार और लार्ज स्केल पर बनाई गई है । ये मूवी Jio सिनेमा पर 16 मई को स्ट्रीम होगी । भोजपुरी दर्शक इस फिल्म को जिओ सिनेमा के एप पर बिल्कुल में फ्री देख पाएंगे ।

"माई - प्राइड ऑफ की स्टार कास्ट 

यशी फिल्म्स - अभय सिन्हा एवं रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट की प्रोड्यूस की ये फिल्म एक मां बेटे की स्टोरी पर बेस्ड है । फिल्म "माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी" में लीड रोल में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा एवं किरण यादव लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें- 

SHOCKING: 5 स्टार होटल में SEX RACKET चला रही थीं दो भोजपुरी एक्ट्रेस, पुलिस ने किया भंडाफोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS
क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल