गरमी बढ़ल बाटे कुरती में, किली पॉल और नीमा पॉल का भोजपुरी गाने पर डांस हुआ वायरल, देखें वीडियो

Published : May 11, 2023, 01:57 PM IST
kili paul and Neema Paul

सार

किली पॉल और उनकी सिस्टर नीमा पॉल एक बार फिर से अपना नई पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दोनों ने एक बार फिर भोजपुरी सॉन्ग 'गर्मी बढल बटे कुर्ती में' पर डांस करते हुए अपना एक नया वीडियो रिलीज किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । तंजानिया की फैमिली किली पॉल और उनकी सिस्टर नीमा पॉल हिंदी गानों के दीवाने हैं। किली और नीमा अक्सर बॉलीवुड सांग्स पर अपने डांस वीडियो डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। पॉल ब्रदर- सिस्टर इंटरनेट पर काफी फेमस हैं। उनकी भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है।

किली पॉल और उनकी सिस्टर नीमा पॉल एक बार फिर से अपना नई पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दोनों ने एक बार फिर भोजपुरी सॉन्ग 'गर्मी बढल बटे कुर्ती में' पर डांस करते हुए अपना एक नया वीडियो रिलीज किया है ।

वीडियो में, वे दोनों ट्रेडीशनल आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं । वे अपने बेहतरीन डांस स्किल से दर्शकों एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। किली और नीमा एक भोजपुरी गाने 'गर्मी बदल बटे कुर्ती में' पर डांस कर रहे हैं और दोनों गाने के बोल को लिप-सिंक कर रहे हैं। इस गाने को नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज़ दी है।

नीलकमल सिंह  

डांस वीडियो को कुछ घंटे पहले शेयर किया गया था और इसे फैंस से ढेरों लाइक्स मिले थे। सिंगर नीलकमल सिंह सहित कई लोगों ने वीडियो पर कॉमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा, “कमाल है। हाय गरमी।”

गरमी बढल बाटे कुर्ती में, देखें सांग की डिटेल

Album :- Garmi Badhal Bate Kurti Me

 Song :-  ( गरमी बढल बाटे कुर्ती में)) Garmi Badhal Bate Kurti Me

 Singer :- नीलकमल सिंह (  Neelkamal Singh )

 Feat :-  सृष्टि उत्तराखंडी (   Shrishti Uttrakhandi )

 Lyrics :-  आशुतोष तिवारी (    Ashutosh Tiwari )

 Music Director :- संगीतकार (  Priyanshu Singh )

ये भी पढ़ें - 

The Kerala Story : मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है द केरल स्टोरी, विरोधियों ने फिल्म देखने के बाद मांगी माफी: विपुल शाह

'तीस मार खान' की शूटिंग के समय फराह खान ने कैटरीना कैफ को कही थी ऐसी बात, जिसे सुन हैरान रह गए लोग; देखें VIRAL वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS
क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल