खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह ने 'सदिया ऐ बलम' गाने में दिखाई रोमांटिक केमिस्ट्री, कुछ घंटों में मिले 1.6 मिलियन व्यूज

'सदिया ऐ बलम' को खेसारी ने अपनी आवाज़ दी है। म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव मशहूर एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, इसका म्यूजिक भी कृष्णा ने तैयार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav and Komal Singh showed romantic chemistry । पॉप्युलर भोजपुरी एक्टर में खेसारी लाल यादव ने न्यू सॉन्ग 'सदिया ऐ बलम' में दर्शकों का ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट किया है। खेसारी और कोमल सिंह की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आई है। इसमें दोनों एक्टर्स ने अपनी रोमांटिक कैमेस्ट्री से एक्साइटेड कर दिया है। इससे पहले, एक्टर ने भक्ति सांग्स सहित कई चार्टबस्टर ट्रैक जारी किए । खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के अलावा कई फेमस हिंदी रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुके हैं।

खेसारी और कोमल सिंह की रोमांटिक कैमेस्ट्री

Latest Videos

'सदिया ऐ बलम' को खेसारी ने अपनी आवाज़ दी  है ।  म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव मशहूर एक्ट्रेस कोमल सिंह ( Komal Singh ) के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, इसका म्यूजिक भी कृष्णा ने तैयार किया है।  खेसारी लाल के साथ कोमल सिंह की सेंसुअस अदाएं फैंस को बहुत पसंद आई हैं।  दोनों के प्यार और नखरे को दर्शके रिवाइंड कर करके देख रहे हैं। 

रिलीज़ होते ही वायरल हो गया सॉन्ग

सड़िया ए बलम  गाने को सुजॉय म्यूजिक वर्ल्ड ( Shujay Music World) के यूट्यूब चैनल पर इस सॉन्ग को 9 मई को रिलीज़ किया गया है। कुछ घंटों में ही इस गाने को 1,620,457 व्यूज मिल चुके हैं ।

 

खेसारी लाल यादव का वर्क फ्रंट

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ) की अपकमिंग लिस्ट में कई भोजपुरी फिल्में हैं, इसमें 'संघर्ष 2', 'संघर्ष 2', 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे', 'बोल राधा बोल' और काजल राघवानी के साथ 'बापजी' भी शामिल होगी ।

 

ये भी पढ़ें -

अक्षरा सिंह ने सुपरहिट गाने एक चुम्मा को किया रीक्रिएट, अदाओं से निगाहें हटाना होगा मुश्किल

पारुल ठाकुर ने कु्ल्फी खाते दिखाई सेंसुअस अदाएं, राकेश मिश्रा का समर स्पेशल सॉन्ग "मलाई बरफ" हुआ वायरल, देखें 6 तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा