नम्रता मल्ला के साथ नीलकमल ने किया जमकर रोमांस, 'जवानी का अचार डालोगी' सॉन्ग को मिले 5 मिलियन व्यूज

Published : May 09, 2023, 06:34 PM IST
Namrata Malla

सार

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला और एकट्र सिंगर नीलकमल सिंह का 'जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0'  वायरल हो चुका है ।  3 मई रिलीज़ किए इस गाने को  अब तक 5,041,437 व्यूज मिल चुके हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla Neelkamal new Song : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला और सिंगर एक्टर नीलकमल का नया सॉन्ग 'जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0' हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है । ये गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है । नम्रता मल्ला ने अपने एनर्जेटिक डांस से फ्लोर पर आग लगा दी है। वहीं नीलकमल के मूव्स तो इतने बेहतरीन हैं कि उन्हें देखकर कोई भी झूमने को मजबूर हो सकता है।

लाल घाघरा, तबला गाना हुआ वायरल

नम्रता मल्ला बीते कई साल से म्यूजिक वीडियोज में धमाल मचाती आ रही हैं। इससे पहले उनका पवन सिंह के साथ लाल घाघरा और खेसारी लाल यादव के साथ तबला सॉन्ग वायरल हो चुका है। दोनों सॉंग्स को यूपी- बिहार में ही नहीं पूरे भारत में पसंद किया गया है।

 

नीलकमल- नम्रता मल्ला की कैमेस्ट्री आई दर्शकों को पसंद

'जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0' गाने को आशुतोष तिवारी ( Ashutosh Tiwari ) ने लिखा है। इसका संगीत ( Priyanshu Singh ) ने तैयार किया है। इसमें नीलकमल और नम्रता मल्ला की कैमेस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है।

5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला और एकट्र सिंगर नीलकमल सिंह का 'जवानी क्‍या अचार डालोगी 2.0' सारेगामा हम भोजपुरी ( Saregama Hum Bhojpuri ) पर रिलीज़ किया गया है। 3 मई रिलीज़ किए इस गाने को खबर लिखे जाने तक इस म्यूजिक वीडियो 5,041,437 व्यूज मिल चुके हैं।

 

PREV

Recommended Stories

किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS
क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल