'पसूरी' से पहले वायरल हो चुके हिंदी गानों के भोजपुरी वर्जन, रील्स के लिए बने फेवरेट, देखें टॉप 5 सॉन्ग

Published : May 06, 2023, 04:50 AM IST
Bhojpuri version

सार

भोजपुरी इंडस्ट्री में नए- नए सिंगर भी अपना टेलेंट दिखा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में वो सिंगर आ रहे हैं, जो हिंदी या दूसरी भाषाओं के हिट गानों का भोजपुरी वर्जन दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं। वहीं इस होड़ में सीनियर सिंगर भी पीछे नहीं हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri versions of Hindi songs that went viral before Pasuri । भोजपुरिया दर्शकों को अपनी भाषा के गाने तो पसंद आते ही है। वहीं जब हिंदी या इंग्लिश गानों का भोजपुरी वर्जन आता है तो भी  ये सॉन्ग लोगों की जुबान पर जल्दी ही चढ़ जाता है। ऐसे कई गाने है जिनको भोजपुरी गायकों ने अपनी आवाज़ देकर ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की है।

आईपीएल में भोजपुरी कॉमेंट्री की धूम मची हुई है । विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे धुरंधर प्लेयर भोजपुरी भाषा पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। ये रीज़नल भाषा लगातार अपना दबादबा बनाए हुए है। इस बीच  कुछ भोजपुरी वर्जन गाने जमकर वायरल हो रहे हैं। 

भोजपुरी सिंगर के दीवाने हैं फैंस 

खेसारीलाल यादव, दिनेशलाल यादव निरहुआ, प्रवेश लाल यादव, शिल्पी राज, पवन सिंह और अक्षरा सिंह सहित कई ऐसे भोजपुरी स्टार अपनी गायिकी से दर्शकों और श्रोताओं को दीवाना बनाए हुए हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री में नए- नए सिंगर भी अपना टेलेंट दिखा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में वो सिंगर आ रहे हैं, जो हिंदी या दूसरी भाषाओं के हिट गानों का भोजपुरी वर्जन दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं। वहीं इस होड़ में सीनियर सिंगर भी पीछे नहीं हैं।

लौंग लाची

पंजाबी सॉन्ग ‘लौंग लाची’ बेहद पॉप्युलर है। ये गाना रील बनाने वालों का फेवरटे बना हुआ है। वहीं भोजपुरी की जानी मानी सिंगर अक्षरा सिंह भी इसे भोजपुरी में रिक्रिएट कर चुकी हैं। देखें ‘लौंग लाची’ सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन-

 

पसूरी

एक और पंजाबी गाने ‘पसूरी’ को भोजपुरी में पेश किया जा चुका है। ‘पसूरी’ के भोजपुरी वर्जन को अपनी मधुर आवाज में अमरजीत जयकर ने गाया है। ये गाना भी वायरल हो चुका है।

 

 

जिंदगी बन गए हो तुम

हाल ही में भोजपुरी सिंगर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का जिंदगी बन गए हो तुम का भोजपुरी वर्जन दर्शकों को बेहद पसंद आया था। देखें इस गाने की मिठास...

 

अपनी तो जैसे तैसे

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का रीमेक सॉन्ग अपनी तो जैसे तैसे भी जमकर वायरल हो गया था। इसमें खेसारी लाल यादव का साथ शिल्पी राज ने दिया है।

 

 

मेरा दिल ये पुकारे आजा…

पाकिस्तानी लड़की का ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर बनाई रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी । ये गाना आज भी दौड़ में शामिल है। वहीं इसका भोजपुरी वर्जन भी यूजर्स को बहुत पसंद आया है।

 

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?