यामिनी सिंह ने 'ललका टी- शर्टवा' में दिखाई सेंसुअस अदाएं तो खेसारी लाल यादव हुए बेकाबू, 3.6 मिलियन व्यूज मिले

Published : May 05, 2023, 05:20 PM IST
Yamini Singh

सार

यामिनी सिंह (Yamini Singh) अपने प्रेमी को जी भरकर देखती हैं। फिर जब उनकी बेकरारी बढ़ती हैं तो वे खेसारी को अपनी गली में ही बुला लेती हैं। इसके बाद गाने का असली रंग जमता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस यामिनी सिंह की जोड़ी दर्शकों को बहुत भा रही है। दोनों का 'ललका टी- शर्टवा' सॉन्ग रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है।

इस गाने के व्यूज़ हर सेकंड में बढ़ रहे हैं। इसमें एक्टर लाल टी शर्ट पहने हुऑए है, इसमें खेसारी बहुत हैंडसम दिख रहे हैं। उनके इस रूप पर यामिनी सिंह रीझ जाती है ।

यामिनी सिंह ने खेसारी को लुभाया

यामिनी सिंह (Yamini Singh) अपने प्रेमी को जी भरकर देखती हैं। फिर जब उनकी बेकरारी बढ़ती हैं तो वे खेसारी को अपनी गली में ही बुला लेती हैं। इसके बाद गाने का असली रंग जमता है। एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन अदाएं दिखाते हुए कहती हैं, हमारी गली में भी आबा ‘ललका टी- शर्टवा’ वाला । वहीं इस दौरान यामिनी सिंह जिस तरह से एक्टर को देखकर आंख मारती है, उससे पढ़ाकू खेसारी लाल यादव का ध्यान भटकता है। वह एक्ट्रेस को ऐसी हरकते करने से मना करता है। लेकिन यामिनी सिंह कहां उनकी बात मानती हैं, वो तो खेसारी की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए लगातार इशारे करती हैं।

खेसारी लाल यादव के न्यू रिलीज़ सॉन्ग खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया है। इसे डिफरेंट लोकेशन पर खेसारी और यामिनी सिंह डांस परफॉर्म करते दिख रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री फैंस के साथ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

देखें 'ललका टी- शर्टवा' सॉन्ग-

72 घंटों में 3.6 मिलियन व्यूज

‘ललका टी- शर्टवा’ अन्नपूर्णा फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, इस सॉन्ग को रिलीज के बाद 72 घंटों में 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाजें दी हैं। गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने तैयार किए हैं, संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया है । इस गाने को शुभम तिवारी ने कंपोज़ किया है। कोरियोग्राफर सुशांत चंदन ने बेहद शानदार डांस स्टेप्स म्यूजिक वीडियो में शामिल किए हैं।

ये भी पढ़ें - 

'जबरिया फेरे' : 'प्यार में तोहरे सांवर गैनी' में रक्षा गुप्ता के साथ गौरव झा ने किया जमकर रोमांस, देखें रोमांटिक कैमेस्ट्री की 6 पिक्स

 

PREV

Recommended Stories

किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS
क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल