खेसारी लाल यादव की लाल टी-शर्ट पर फ़िदा यामिनी सिंह ने उन्हें अपनी गली में बुलाया, नए गाने में दिखी दोनों की क्यूट लव स्टोरी

Published : May 02, 2023, 04:28 PM IST
Khesari Lal Yadav New Sonagh Lalka T Shirtwa

सार

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज वाला गाना 'ललका टी-शर्टवा' रिलीज के साथ ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। गाने में खेसारी लाल और यामिनी सिंह की क्यूट लव स्टोरी दर्शकों का दिल जीत रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की लाल टीशर्ट पर खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) फिदा हो गईं और उनको अपनी गली में बुला लिया। यामिनी सिंह ने खेसारी लाल यादव से साफ-साफ कह दिया कि हमारी गली में भी आबा 'ललका टी- शर्टवा' वाला। हम बात कर रहे हैं हिट मशीन खेसारी लाल यादव के नए गाने "ललका टी- शर्टवा" की जो एक बार फिर से रिलीज होने के साथ ही हर सेकंड मैक्सिमम व्यूज के साथ तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। यह गाना बेहद एंटरटेनिंग है और इसमें खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह एक बार फिर से धमाकेदार अंदाज में नजर आई हैं। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों मैं खूब पसंद किया जा रहा है।

दिल को छू रही खेसारी-यामिनी की केमिस्ट्री

खेसारी लाल यादव का गाना "ललका टी- शर्टवा" अन्नपूर्णा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे रिलीज के साथ ही कुछ ही मिनटों में लाखों लोगों ने देख लिया और यह गाना तेजी से वायरल होने लगा। इस गाने में खेसारी लाल यादव एक सीधे-साधे कॉलेज गोइंग स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनके लाल टीशर्ट पर यामिनी सिंह फिदा हो गई है और उन्हें अपनी गली में आने के लिए इनविटेशन दे रही हैं।  छोटी सी क्यूट स्टोरी पर इस गाने को बनाया गया है, जो बेहद अलग और दिल को छू लेने वाली है। माना जा रहा है कि खेसारी लाल यादव का यह गाना भी चार्टबस्टर होने वाला है। खेसारी लाल यादव ने कहा है कि गाना "ललका टी- शर्टवा" मस्ती भरा सॉन्ग है। इसे हर वर्ग के लोगों को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह गाना जो भी सुनेगा वह इसे खुद से अलग नहीं कर पाएगा। (वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)

खेसारी के साथ शिल्पा राज ने गाया गाना

गाना "ललका टी- शर्टवा" को खेसारी लाल यादव ने मशहूर सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। गाने का लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने तैयार किया है, जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा का है और कंपोजर शुभम तिवारी हैं। कोरियोग्राफर सुशांत चंदन हैं। परिकल्पना विवेक सिंह का है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं।

और पढ़ें…

'मलाई बरफ' गाने में दिखी पारुल ठाकुर और राकेश मिश्रा की जबर्दस्त केमिस्ट्री , रिलीज होते ही हुआ वायरल

इस दिन और यहां होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई, सामने आई डिटेल

Met Gala में प्रियंका चोपड़ा को पहचानना हुआ मुश्किल,Viral Video देख लोग बोले- कॉस्मेटिक सर्जरी की दुकान

बिना ब्रा के बॉडीकॉन ड्रेस पहनना पड़ा ईशा गुप्ता को भारी, हुईं Oops Moment की शिकार, देखें VIRAL VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट