'मलाई बरफ' गाने में दिखी पारुल ठाकुर और राकेश मिश्रा की जबर्दस्त केमिस्ट्री , रिलीज होते ही हुआ वायरल

राकेश मिश्रा के नए गाने 'मलाई बरफ' को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। इस गाने को 24 घंटे के अंदर एक मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। राकेश मिश्रा ने अपने फैन्स से इस गाने को बड़ा करने की अपील की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से एक बढ़कर धमाकेदार गाना लेकर दर्शकों के सामने आने वाले लोक गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा का नया गाना "मलाई बरफ" रिलीज हो गया है। नया गाना रिलीज होते ही वायरल हो रहा है और महज एक ही दिन में इससे एक मिलियन लोगों ने देख लिया है। यह समर स्पेशल गाना "मलाई बरफ" उनके यूट्यूब चैनल राकेश मिश्रा ऑफिशियल पर रिलीज हुआ है, जिसे हर वर्ग के दर्शक पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि राकेश मिश्रा के गानों के फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है जिन्हें उनके हर गाने का इंतजार होता है। इतना ही नहीं, नए ऑडियंस भी राकेश मिश्रा के गाने को खूब पसंद करते हैं यही वजह है कि उनका हर गाना वायरल हो जाता है।

दिल को छोने वाला गाना ‘मलाई बरफ’

Latest Videos

गाना "मलाई बरफ" भी राकेश मिश्रा का नया और दिल को छू लेने वाला गाना है। इस गाने को फैंस ने भी हार्ट टचिंग बताया है। वही गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने एक वीडियो में कहा है कि यह गाना उनके दिल के करीब है। इसे भोजपुरी म्यूजिक लवर्स का बेहद प्यार मिलने वाला है। उन्होंने भोजपुरी के संगीत प्रेमियों से आग्रह भी किया है कि इस गाने को खूब बड़ा बनाएं। इतना प्यार दे कि सारे रिकॉर्ड टूट जाए। राकेश मिश्रा ने कहा , "गर्मी के सीजन में लोग मलाई बरफ़ खाना पसंद करते हैं, ऐसे में जब पत्नी अपने पति से मलाई बरफ की डिमांड करती है और उसे जब यह मिल जाता है तो उनके चेहरे पर छाई खुशी दिलों को ठंडक दे जाती है। इस प्यार भरे लम्हे को हमने इस गाने में संजोया है, जो यकीनन हर किसी को पसंद आएगा।" राकेश मिश्रा ने अपने फैंस से आग्रह किया है कि उनके इस गाने को वे जरूर देखें और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया भी दें। (वीडियो यहां देखें)

राकेश मिश्रा-शिल्पी राज की आवाज़

बता दें कि गाना "मलाई बरफ" को राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की खूबसूरत फीमेल वॉइस शिल्पी राज के साथ रिकॉर्ड किया है। जबकि इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ पारुल ठाकुर नजर आई है, जिनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर दर्शकों ने भी खूब सराहा है। इस गाने में एक खास बात और है कि इसका लिरिक्स राकेश मिश्रा ने खुद ही लिखा है। म्यूजिक रोशन सिंह का है। कोरियोग्राफर मंटू शर्मा हैं।

और पढ़ें…

इस दिन और यहां होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई, सामने आई डिटेल

Met Gala में प्रियंका चोपड़ा को पहचानना हुआ मुश्किल,Viral Video देख लोग बोले- कॉस्मेटिक सर्जरी की दुकान

बिना ब्रा के बॉडीकॉन ड्रेस पहनना पड़ा ईशा गुप्ता को भारी, हुईं Oops Moment की शिकार, देखें VIRAL VIDEO

शादीशुदा और एक बच्चे की मां किरण कैसे बनी अनुपम खेर की पत्नी, एक्टर ने शेयर की अपनी LOVE STORY

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।